-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मेरा जुआ उठाओ: यीशु ने यहाँ शब्द “जुआ” लाक्षणिक तौर पर इस्तेमाल किया जिसे उठाने का मतलब है, अधिकार मानना और निर्देश का पालन करना। अगर यीशु के मन में दो जानवरों पर रखनेवाला जुआ था तो वह मानो कह रहा था कि यहोवा ने उस पर जो जुआ रखा है, उसमें उसके चेले उसके साथ जुत जाएँ और वह उनकी मदद करेगा। तो फिर, “मेरा जुआ उठाओ” का अनुवाद इस तरह किया जा सकता है: “मेरे साथ मेरे जुए में जुत जाओ।” लेकिन अगर उसके मन में एक जानवर पर रखा जानेवाला जुआ था तो वह मानो कह रहा था कि उसने चेलों पर जो जुआ रखा है उन्हें उसके अधीन रहना है, यानी उन्हें उसका अधिकार मानना चाहिए और उसके निर्देशों का पालन करना चाहिए।—शब्दावली में “जुआ” देखें।
कोमल स्वभाव: मत 5:5 का अध्ययन नोट देखें।
दिल से दीन: “दीन” के यूनानी शब्द का मतलब है, नम्र और सीधा-सादा। यह शब्द याकू 4:6 और 1पत 5:5 में भी आया है, जहाँ इसका अनुवाद “नम्र लोगों” किया गया है। परमेश्वर और लोगों से पेश आते वक्त एक व्यक्ति जैसा स्वभाव या रवैया दिखाता है, उससे पता चलता है कि उसका लाक्षणिक दिल कैसा है, वह दीन है या नहीं।
-