-
मत्ती 24:48नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
48 लेकिन अगर कभी वह दुष्ट दास अपने दिल में कहने लगे, ‘मेरा मालिक देर लगा रहा है,’
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
वह दुष्ट दास: यीशु यहाँ असल में मत 24:45 में बताए विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास को खबरदार कर रहा था। वह यह भविष्यवाणी नहीं कर रहा था कि एक “दुष्ट दास” होगा और न ही वह “दुष्ट दास” को ठहरा रहा था। इसके बजाय, वह विश्वासयोग्य दास को खबरदार कर रहा था कि अगर वह एक दुष्ट दास के जैसे काम करने लगा, तो उसके साथ क्या होगा। विश्वासघात करनेवाले ऐसे दास को “कड़ी-से-कड़ी सज़ा” दी जाएगी।—मत 24:51; कृपया लूक 12:45 का अध्ययन नोट देखें।
-