-
मरकुस 3:16नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
16 जिन बारहों का दल उसने बनाया वे थे, शमौन जिसे उसने पतरस नाम दिया,
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
जिसे उसने पतरस नाम दिया: यीशु ने शमौन को जो नाम दिया उसका मतलब है, “चट्टान का टुकड़ा।” (यूह 1:42) जिस तरह यीशु ने यह समझ लिया था कि नतनएल में “कोई कपट नहीं” है (यूह 1:47), उसी तरह वह पतरस का स्वभाव भी जान गया था। पतरस ने खासकर यीशु की मौत और उसे ज़िंदा किए जाने के बाद चट्टान जैसे गुण ज़ाहिर किए।—मत 10:2 का अध्ययन नोट देखें।
-