-
लूका 9:62नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
62 यीशु ने उससे कहा: “कोई भी आदमी जो हल पर हाथ रखने के बाद, पीछे छोड़ी हुई चीज़ों को मुड़कर देखता है, वह परमेश्वर के राज के लायक नहीं।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
जो हल पर हाथ रखने के बाद, पीछे छोड़ी हुई चीज़ों को मुड़कर देखता है: पूरे दिल से यीशु का चेला बनना कितना ज़रूरी है, यह समझाने के लिए उसने हल जोतने की मिसाल दी। वह एक ऐसे आदमी से बात कर रहा था जो उसका चेला तो बनना चाहता है, पर उसकी शर्त थी कि वह पहले अपने घरवालों को अलविदा कहकर आए। (लूक 9:61) अगर हल जोतनेवाले का ध्यान भटक जाए, तो हल से बननेवाली रेखाएँ टेढ़ी हो जाएँगी या अगर वह पीछे मुड़ने के लिए हल चलाना छोड़ दे, तो उसका काम रुक जाएगा। उसी तरह, अगर किसी को मसीह का चेला बनने का मौका मिले, लेकिन उसका ध्यान भटक जाए और वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाने से चूक जाए, तो वह परमेश्वर के राज के लायक नहीं रहेगा।
-