-
लूका 12:31नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
31 इसके बजाय, उसके राज की खोज में लगे रहो और ये चीज़ें तुम्हें दे दी जाएँगी।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
पहली जगह देते रहो: या “की खोज में लगे रहो।” यहाँ यूनानी क्रिया का एक रूप इस्तेमाल किया गया है, जिससे लगातार किए जानेवाले काम का पता चलता है। ऐसा नहीं है कि यीशु के सच्चे चेलों को सिर्फ कुछ वक्त के लिए राज को पहली जगह देनी है और फिर वे दूसरे कामों में लग सकते हैं। इसके बजाय उन्हें हमेशा इसे ज़िंदगी में पहली जगह देनी है। यह सलाह यीशु ने सबसे पहले गलील में पहाड़ी उपदेश देते वक्त दी थी, जैसा कि मत 6:33 में लिखा है। इसके करीब डेढ़ साल बाद, यीशु की सेवा खत्म होनेवाली थी और ऐसा मालूम होता है कि वह यहूदिया में था। तब उसने यह सलाह दोहराना मुनासिब समझा। यही बात लूका के इस ब्यौरे में दर्ज़ है।
-