-
लूका 16:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 और वह उसकी मेज़ से गिरनेवाले टुकड़े खाने के लिए तरसता था। यहाँ तक कि कुत्ते आकर उसके फोड़े चाटते थे।
-
-
लूका 16:21नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
21 और वह उसकी मेज़ से गिरनेवाले टुकड़े खाने के लिए तरसता था। हाँ, यहाँ तक कि कुत्ते आकर उसके फोड़े चाटा करते थे।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
कुत्ते: मूसा के कानून के मुताबिक, कुत्ते अशुद्ध जानवर थे। (लैव 11:27) मिसाल में जो कुत्ते भिखारी के फोड़े चाटते थे, ज़ाहिर है कि वे गलियों के कुत्ते रहे होंगे। इब्रानी शास्त्र में “कुत्ता” शब्द अकसर दूसरों को नीचा दिखाने या कमतर का भाव देने के लिए इस्तेमाल हुआ है। (व्य 23:18, फु.; 1शम 17:43; 24:14; 2शम 9:8; 2रा 8:13; नीत 26:11) मत 7:6 में शब्द “कुत्तों” ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल हुआ है जो परमेश्वर से मिलनेवाले अनमोल ज्ञान की कदर नहीं करते। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इस मिसाल में कुत्तों का लाज़र नाम के भिखारी के फोड़े चाटना दिखाता है कि वह कितनी बदहाली में था।—मत 7:6; 15:26 के अध्ययन नोट देखें।
-