-
लूका 21:18नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
18 लेकिन फिर भी तुम्हारे सिर का एक बाल तक बाँका न होगा।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तुम्हारा बाल भी बाँका नहीं होगा: यीशु ने यहाँ अतिश्योक्ति अलंकार का इस्तेमाल किया। इस तरह उसने अपने चेलों को भरोसा दिलाया कि भले ही ‘सब लोग उनसे नफरत करें,’ लेकिन उनकी हिफाज़त की जाएगी। (लूक 21:17) आस-पास की आयतों से पता चलता है कि यीशु यहाँ शारीरिक हिफाज़त की बात नहीं कर रहा था, बल्कि यह बता रहा था कि उसके चेलों और यहोवा के बीच जो रिश्ता है, उस पर कोई आँच नहीं आएगी, न ही उनका ऐसा कोई नुकसान होगा जिसकी यहोवा भरपाई न कर सके। (लूक 21:16) इसलिए यीशु के चेले यह उम्मीद नहीं करते कि यहोवा चमत्कार करके उन्हें मार-पीट या मौत से बचाएगा। पर वे पूरा यकीन रखते हैं कि अगर उनकी मौत हो भी जाए, तो यहोवा उन्हें दोबारा ज़िंदा कर सकता है। (मत 10:39) यहाँ यूनानी में क्रिया के साथ दो शब्द इस्तेमाल हुए जिसका मतलब है, “नहीं-नहीं।” यह दिखाता है कि यीशु इस बात पर ज़ोर दे रहा था कि यहोवा किसी भी हाल में चेलों को नुकसान नहीं होने देगा। कुछ ऐसी ही बात यीशु ने अपने चेलों से एक और मौके पर कही थी, “तुम्हारे सिर का एक-एक बाल तक गिना हुआ है।”—लूक 12:7; कृपया मत 10:30 का अध्ययन नोट देखें।
-