-
लूका 21:24नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
24 और वे तलवार से मौत के घाट उतारे जाएँगे और उन्हें बंदी बनाकर सारे राष्ट्रों में ले जाया जाएगा। और जब तक इन राष्ट्रों के लिए तय किया हुआ वक्त पूरा न हो जाए, तब तक यरूशलेम इन राष्ट्रों के पैरों तले रौंदा जाएगा।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
राष्ट्रों के लिए तय किया गया वक्त: या “गैर-यहूदियों का समय।” यूनानी शब्द काइरोस यहाँ बहुवचन में है और इसका अनुवाद है, “तय किया गया वक्त।” काइरोस का मतलब हो सकता है, किसी दौर का एक खास समय, या निश्चित दौर, या फिर कोई “समय” या “मौसम” जो कुछ खास बातों के लिए जाना जाता है। (मत 13:30; 21:34; मर 11:13) यह शब्द ‘तय किए गए उस वक्त’ के लिए इस्तेमाल हुआ है जब यीशु अपनी प्रचार सेवा शुरू करता (मर 1:15) और ‘तय किए गए उस वक्त’ के लिए भी जब उसकी मौत होती (मत 26:18)। परमेश्वर ने भविष्य में होनेवाली घटनाओं के लिए, खासकर मसीह की मौजूदगी और उसके राज के लिए जो अलग-अलग समय या दौर ठहराए हैं, उनके लिए भी शब्द काइरोस इस्तेमाल हुआ है। (प्रेष 1:7; 1थि 5:1) बाइबल में जिस तरह शब्द काइरोस इस्तेमाल हुआ है उससे पता चलता है कि “राष्ट्रों के लिए तय किया गया वक्त” का शायद मतलब है, एक निश्चित दौर यानी ऐसा दौर जिसकी एक शुरूआत और अंत है। शब्द “राष्ट्रों” या “गैर-यहूदियों” यूनानी शब्द एथनोस के बहुवचन का अनुवाद हैं, जो बाइबल के लेखक अकसर गैर-यहूदी राष्ट्रों के लिए इस्तेमाल करते थे।
-