-
लूका 22:29नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
29 ठीक जैसे मेरे पिता ने मेरे साथ एक राज के लिए करार किया है, वैसे ही मैं भी तुम्हारे साथ एक राज के लिए करार करता हूँ,
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मैं . . . तुम्हारे साथ राज का एक करार करता हूँ: यूनानी क्रिया दीआटाइथेमे जिसका अनुवाद यहाँ “करार करता हूँ” हुआ है, यूनानी संज्ञा दीआथीके से संबंधित है जिसका मतलब होता है, “करार।” ये क्रिया और संज्ञा प्रेष 3:25; इब्र 8:10 और 10:16 में साथ-साथ इस्तेमाल हुई हैं, जहाँ क्रिया “करना” का शाब्दिक मतलब भी “करार” है। जहाँ तक लूक 22:29 की बात है, यीशु ने यहाँ दो करारों का ज़िक्र किया, एक उसके और उसके पिता के बीच और दूसरा, उसके और उसके अभिषिक्त चेलों के बीच, जो राज में उसके साथ शासन करते।
-