गीत 52
मसीही समर्पण
1. यहोवा ने है बनाया
शानदार जहाँ तमाम।
ज़मीन-ओ-आसमाँ हैं उसके,
सब उसके हाथ के काम।
ये ज़िंदगी हमें दी है,
साबित किया उसने
कि काबिले-तारीफ है वही,
इबादत वही पाए।
2. लिया यीशु ने बपतिस्मा,
याह से किया वादा:
अब तेरा मकसद है मेरा,
करूँ इसे पूरा।
यरदन से बेटा निकल के
बना मसीह याह का;
कहा, ‘तेरी मरज़ी हो पूरी,’
हरदम वफादार रहा।
3. हाज़िर हैं हम अब यहोवा
करने तेरा गुनगान।
खुद को निछावर करके हम
करेंगे तेरा काम।
तू ने इकलौते को भेजा
जिसने की जाँ कुर-बान,
तेरे लिए जीएँ या मरें,
ये जीवन अब तेरे नाम।
(मत्ती 16:24; मर. 8:34; लूका 9:23 भी देखें।)