जॉर्जिया
जॉर्जिया में राज का संदेश जिस तरह से फैला उससे हमें खमीर की वह मिसाल याद आती है जो यीशु ने बतायी थी। (मत्ती 13:33) जैसे आटे पर खमीर का असर शुरू में दिखायी नहीं देता, वैसे ही जॉर्जिया में राज के संदेश के फैलने से जो तरक्की हो रही थी वह शुरू में दिखायी नहीं दे रही थी। मगर जल्द ही राज का संदेश दूर-दूर तक फैल गया और उससे कई सारे लोगों की ज़िंदगी बदल गयी।
जॉर्जिया के यहोवा के साक्षियों की यह रोमांचक कहानी पढ़िए कि उन्होंने कैसे ‘अच्छे और बुरे समय’ में प्यार, विश्वास और वफादारी की मिसाल रखी, सेवा के लिए पहल की और हिम्मत से काम लिया। (2 तीमु. 4:2) उनकी कहानी पढ़ने से आपमें भी जोश भर आएगा।