प्रचारकों के सवाल
◼ क्या प्रचारकों को दूसरे देश में रहनेवाले अजनबी लोगों को गवाही देने या उनके साथ बाइबल अध्ययन करने के लिए इंटरनेट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए?
कई प्रचारकों ने इंटरनेट पर ऐसे देशों में रहनेवाले लोगों के साथ बाइबल अध्ययन चलाएँ हैं, जहाँ हमारे प्रचार काम पर रोक लगी हुई है या फिर जहाँ बहुत कम प्रचारक हैं। कुछ मामलों में इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। लेकिन जब प्रचारक इंटरनेट पर अनजान लोगों को ई-मेल भेजते हैं या चैट रूम में उनसे बातचीत करते हैं, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। (जुलाई 2007 की हमारी राज-सेवा का पेज 3 देखिए।) हालाँकि हम नेकदिल लोगों को राज का संदेश बताना चाहते हैं, लेकिन इस तरह इंटरनेट पर बातचीत करने से भाई-बहन बुरी संगति में फँस सकते हैं, यहाँ तक कि उनकी बातचीत ऐसे लोगों के साथ भी हो सकती है, जिन्होंने सच्चे मसीही धर्म के खिलाफ बगावत की है। (1 कुरिं. 1:19-25; कुलु. 2:8) इसके अलावा, जिन देशों में राज के काम पर रोक या पाबंदी लगी है, वहाँ भेजे जानेवाले ई-मेल पर कई बार अधिकारी नज़र रखते हैं, जिस वजह से वहाँ रहनेवाले हमारे भाई-बहनों को खतरा हो सकता है। इसलिए प्रचारकों को दूसरे देशों के लोगों को खुशखबरी बताने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर हम दूसरे देश से आए किसी अजनबी को मौका ढूँढ़कर गवाही देते हैं, तो जब वह अपने देश लौट जाए, उसके बाद हमें उसकी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उससे बातचीत नहीं करनी चाहिए। (लेकिन अगर हमारे देश की निगरानी करनेवाला शाखा दफ्तर हमें उससे संपर्क बनाए रखने के लिए कहता है, तब हम ऐसा कर सकते हैं।) इसके बजाय, हम उस व्यक्ति को दिखा सकते हैं कि वह jw.org से ज़्यादा जानकारी कैसे पा सकता है या अपने देश के शाखा दफ्तर से कैसे संपर्क कर सकता है। हम उसे उसके घर के पास के राज-घर में जाने का भी बढ़ावा दे सकते हैं। बेशक, कई देशों में राज-घर नहीं होते। अगर वह चाहता है कि उसके इलाके में रहनेवाले यहोवा के साक्षी उससे मिलें, तो हमें प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फार्म भरकर मंडली के सचिव को देना चाहिए, ताकि वह उसे jw.org वेबसाइट पर भेज सके। जिस देश में दिलचस्पी लेनेवाला व्यक्ति रहता है, वहाँ की निगरानी करनेवाला शाखा दफ्तर उस इलाके के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है, इसलिए वह उस व्यक्ति को बाइबल का ज्ञान लेने में अच्छी तरह मदद कर सकता है।—नवंबर 2011 की हमारी राज-सेवा का पेज 2 देखिए।
जिस व्यक्ति से आप फिलहाल लगातार वापसी भेंट कर रहे हैं, अगर वह किसी दूसरे देश चला जाता है, या अगर आप किसी दूसरे देश में रहनेवाले ऐसे व्यक्ति के साथ फिलहाल बाइबल अध्ययन कर रहे हैं, जिससे आप इंटरनेट पर मिले थे, तो ज़रूरी है कि आप ऊपर बतायी हिदायतों को मानें। लेकिन जब तक उसके इलाके में रहनेवाले प्रचारक उससे मिलने नहीं आते, तब तक आप उसकी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उसके साथ बातचीत जारी रख सकते हैं। लेकिन अगर वह व्यक्ति ऐसी जगह रहता है, जहाँ हमारे काम पर रोक या पाबंदी लगी हुई है, तो ज़रूरी है कि खत, फोन या कंप्यूटर के ज़रिए बाइबल पर आधारित विषयों पर चर्चा करते वक्त हम खास ध्यान रखें।—मत्ती 10:16.