20 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 30 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 16 पैरा. 1-7, पेज 128 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 12-14 (8 मि.)
नं. 1: 1 राजा 12:21-30 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: दानिय्येल—विषय: यहोवा तन-मन से की गयी उपासना पर आशीष देता है—दानि 1:3-6, 17, 19, 20; 4:20-22; 7:11-14; 9:1, 2, 17; 12:13 (5 मि.)
नं. 3: बाइबल पति और पिताओं की कैसे मदद कर सकती है?—वचन को जानिए पेज 26 पैरा. 1, 2 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘जाओ और लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ।’—मत्ती 28:19, 20.
8 मि: “अधिवेशन में आने का न्यौता।” सवाल और जवाब। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त, एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि यह न्यौता कैसे दिया जा सकता है।
12 मि: “अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें।” इस पर सचिव चर्चा करेगा। हाज़िर लोगों का ध्यान लेख में बताए बाइबल सिद्धांतों की तरफ खींचिए और बताइए कि 2015 के क्षेत्रीय अधिवेशन में इन पर कैसे अमल किया जा सकता है। इसके अलावा, सभी मंडलियों को 3 अगस्त, 2013 को भेजे गए खत में दी उन हिदायतों पर चर्चा कीजिए, जो आपके इलाके में लागू होती हैं। इस खत में इस तरह के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के सिलसिले में कुछ हियादतें दी गयी हैं।
10 मि: प्रचारकों के सवाल। चर्चा।
गीत 17 और प्रार्थना