प्रचारकों के सवाल
◼ ज़्यादा जानकारी पाने के लिए इंटरनेट पर या हमारे साहित्य में दिए कूपन किसे भरने चाहिए?
हमारे साहित्य में अकसर ऐसे कूपन दिए जाते हैं जिन्हें भरकर एक व्यक्ति शाखा दफ्तर से साहित्य पाने या किसी यहोवा के साक्षी से मुलाकात करने की दरखास्त कर सकता है। इसके अलावा हमारी वेब साइट www.watchtower.org के ज़रिए भी लोग बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश कर सकते हैं। इन इंतज़ामों से कई लोग सच्चाई सीख पाए हैं। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि अपने रिश्तेदारों या जान-पहचानवालों को साहित्य भिजवाने या उनके साथ बाइबल अध्ययन कराने के लिए प्रचारकों ने इनका इस्तेमाल किया है। इससे कुछ परेशानियाँ खड़ी हुई हैं।
जब कुछ लोगों को बिना माँगे शाखा दफ्तर से साहित्य मिला, तो उन्होंने यह शिकायत की कि हम उन्हें परेशान कर रहे हैं और बगैर उनकी इजाज़त के उन्हें साहित्य भेज रहे हैं। जब प्रचारक कूपन लेकर उनसे मिलने जाता है तो कुछ घर-मालिक गुस्सा हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने खुद ऐसा कोई कूपन नहीं भरा था। इससे प्रचारक मुश्किल में पड़ जाता है। इसलिए प्रचारकों को वेब साइट या कूपनों का इस्तेमाल करके इस तरह की दरखास्त नहीं करनी चाहिए बल्कि दिलचस्पी रखनेवाले लोगों को खुद इसे भरना चाहिए। अगर शाखा दफ्तर को पता चलता है कि किसी प्रचारक ने इन्हें किसी और के नाम से भरा है, तो ऐसे दरखास्तों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
तो फिर अगर हम अपने किसी रिश्तेदार या जान-पहचानवाले की मदद करना चाहते हैं तो हमें क्या करना चाहिए? अगर आप चाहते हैं कि उन्हें कोई साहित्य भेजा जाए तो क्यों न आप खुद ही एक तोहफे के तौर पर उन्हें साहित्य भेजें? अगर किसी को दिलचस्पी है और वह चाहता है कि यहोवा के साक्षी उससे मिलें, लेकिन आपको उसके इलाके के प्राचीनों के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म भरकर अपनी मंडली के सचिव को दे सकते हैं, जो इसकी जाँच करके इसे शाखा दफ्तर भेज देगा। लेकिन अगर दिलचस्पी रखनेवाला किसी जेल में या नशा-मुक्ति केंद्र में भर्ती है, तो आपको उनके लिए यह फॉर्म नहीं भरना चाहिए बल्कि आप उन्हें बढ़ावा दे सकते हैं कि वे खुद शाखा दफ्तर को लिखें या वहाँ आनेवाले भाइयों से मिलें।