वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w11 10/15 पेज 32
  • आपने पूछा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आपने पूछा
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2011
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रश्‍न बकस
    हमारी राज-सेवा—1993
  • खोजबीन कैसे करें
    परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
  • इन्डेक्स की सहायता के साथ हमारी राज्य सेवकाई को पूर्ण करना
    हमारी राज-सेवा—1991
  • खोजबीन के लिए एक नया औज़ार
    हमारी राज-सेवा—2014
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2011
w11 10/15 पेज 32

आपने पूछा

अगर बाइबल पर आधारित मेरा कोई सवाल है या किसी समस्या को लेकर मुझे सलाह की ज़रूरत है, तो मैं क्या कर सकता हूँ?

नीतिवचन 2:1-5 हमें बढ़ावा देता है कि हम समझ और सूझ-बूझ की ‘खोज में लगे रहें’ मानों हम “गुप्त धन” को ढूँढ़ रहे हों। इसका मतलब है कि हमें बाइबल पर आधारित अपने सवालों के जवाबों की खोजबीन करने और अपनी किसी समस्या का हल ढूँढ़ने के लिए मेहनत करनी चाहिए। हम यह कैसे कर सकते हैं?

परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब के पेज 33 से 38 में बताया गया है कि हम ‘विश्‍वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाले दास’ से मिलनेवाले औज़ारों का इस्तेमाल करके “खोजबीन कैसे करें।” (मत्ती 24:45) पेज 36 में समझाया गया है कि हम वॉच टावर पब्लिकेशन्स इंडैक्स का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दो भागों में बँटा हुआ है, सबजेक्ट इंडैक्स यानी विषयों की सूची और स्क्रिप्चर इंडैक्स यानी आयतों की सूची। जब आपको किसी विषय पर खोजबीन करनी हो, तो आप इनका इस्तेमाल करके अपने विषय से जुड़े किसी शब्द या आयत को इंडैक्स में ढूँढ़ सकते हैं। इसके ज़रिए आप देख पाएँगे कि किसी विषय से जुड़ी जानकारी आप किन साहित्य में पा सकते हैं। किसी सवाल का जवाब या किसी मामले के बारे में जानकारी ढूँढ़ते वक्‍त सब्र से काम लीजिए। याद रखिए कि आप “गुप्त धन” को ढूँढ़ रहे हैं जिसमें वक्‍त और मेहनत लगती है।

बेशक कुछ ऐसे विषय या वचन होंगे जिनके बारे में शायद आपको हमारे साहित्य में जानकारी ना मिले। हो सकता है कि किसी खास आयत के बारे में हमारे साहित्य में समझाया गया हो लेकिन फिर भी आपके सवाल का जवाब उसमें नहीं दिया गया है। इसके अलावा बाइबल में जो घटनाएँ दर्ज़ हैं उनके बारे में हर छोटी-से-छोटी जानकारी नहीं दी गयी है, इसलिए शायद कई ऐसे सवाल खड़े हों जिनका जवाब पाना आसान नहीं होता। ऐसे में हमें अटकलें नहीं लगानी चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि हम उन बातों पर चर्चा करने लगें जिनसे “खोजबीन के लिए सवाल उठते हैं और परमेश्‍वर की तरफ से ऐसा कुछ हासिल नहीं होता जिससे विश्‍वास मज़बूत हो।” (1 तीमु. 1:4; 2 तीमु. 2:23; तीतु. 3:9) हमें यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि हमारे शाखा दफ्तर या विश्‍व मुख्यालय उन सभी सवालों का जवाब दे पाएँगे, जिन पर अब तक हमारे साहित्य में चर्चा नहीं की गयी है। लेकिन हम यह जानकर संतुष्ट हो सकते हैं कि बाइबल में ज़िंदगी से जुड़े अहम सवालों के जवाब दिए गए हैं। लेकिन जिन मुद्दों पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है, उससे बाइबल के लिखनेवाले पर हमारे विश्‍वास की परख होगी।—परमेश्‍वर के करीब आइए किताब के पेज 185-186 देखिए।

तब क्या जब आपने किसी निजी मामले पर जानकारी पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर ली लेकिन उसका जवाब फिर भी नहीं मिला? आप किसी तजुरबेकार मसीही के पास जा सकते हैं शायद मंडली के एक प्राचीन के पास। उनके पास बाइबल का ज्ञान और उसे जिंदगी में लागू करने का काफी अनुभव है। इसके अलावा ये अनुभवी प्राचीन आपको और आपके हालात को अच्छी तरह समझते हैं और इसलिए जब आपको कोई फैसला करना हो या किसी निजी मामले पर सलाह की ज़रूरत हो तो वे आपको सही-सही मदद दे पाएँगे। इसके अलावा इस बारे में यहोवा से प्रार्थना करना मत भूलिए और उससे बिनती कीजिए कि वह आपकी सोच को अपनी पवित्र शक्‍ति की मदद से सही राह दिखाए, “क्योंकि बुद्धि यहोवा ही देता है . . . और समझ की बातें उसी के मुंह से निकलती हैं।”—नीति. 2:6; लूका 11:13.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें