-
मूसा और हारून परमेश्वर के वचन के साहसी उद्घोषकप्रहरीदुर्ग—1996 | जनवरी 15
-
-
जैसे यहोवा ने निर्देशित किया, हारून ने एक चमत्कार किया जिसने मिस्र के ईश्वरों पर यहोवा की श्रेष्ठता को साबित किया। उसने फ़िरौन के सामने अपनी लाठी फेंकी, और फ़ौरन वह एक बड़ा साँप बन गयी! इस चमत्कार से हैरान होकर, फ़िरौन ने अपने जादूगरों को बुलवा भेजा।a पैशाचिक शक्तियों की मदद से, ये लोग भी अपनी लाठियों के साथ कुछ ऐसा ही करने में समर्थ हुए।
-
-
मूसा और हारून परमेश्वर के वचन के साहसी उद्घोषकप्रहरीदुर्ग—1996 | जनवरी 15
-
-
a ‘जादूगर’ अनुवादित इब्रानी शब्द ओझाओं की एक टोली को सूचित करता है जिन्होंने अपने पास पिशाच की शक्तियों से बढ़कर अलौकिक शक्तियाँ होने का दावा किया। यह माना जाता था कि ये लोग पिशाचों को आज्ञा मानने के लिए उकसा सकते थे और कि पिशाचों की इन ओझाओं पर एक नहीं चलती थी।
-