-
यहोवा—सामर्थी और अत्यन्त बलीप्रहरीदुर्ग—2000 | मार्च 1
-
-
5. सृष्टि में हम यहोवा की ताकत का कौन-सा सबूत देखते हैं?
5 सो, अगर हम भी दाऊद की तरह ‘यहोवा के कामों पर ध्यान लगाएँ’ तो हमें भी कुदरत की हर चीज़ में परमेश्वर की शक्ति का सबूत मिलेगा, बहती हवाओं में, समुंदर की लहरों में, बिजली की कौंध में, मूसलाधार बारिश में, तेज़ी से बहती नदियों में, ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों में। (भजन 111:2; अय्यूब 26:12-14) फिर यहोवा ने अय्यूब को एहसास दिलाया कि जानवरों की ताकत भी उसी की शक्ति का सबूत है। यहोवा ने जलगज या दरियाई घोड़े की मिसाल देते हुए अय्यूब से कहा: “उसकी कटि में बल है, . . . उसकी पसुलियां मानो लोहे के बेंड़े हैं।” (अय्यूब 40:15-18) बाइबल के ज़माने में लोग ये भी जानते थे कि एक जंगली सांड में कितनी ज़्यादा ताकत होती है। दाऊद ने यहोवा से प्रार्थना की कि उसे ‘सिंह के मुंह से, हां, जंगली सांडों के सींगों से’ बचाया जाए।—भजन 22:21; अय्यूब 39:9-11.
6. बाइबल में सांड किसे चित्रित करता है और क्यों? (फुटनोट देखिए।)
6 सांड बहुत ताकतवर होता है, इसलिए बाइबल में उसे यहोवा की ताकत का प्रतीक माना गया है।c प्रेरित यूहन्ना ने यहोवा के सिंहासन का जो दर्शन देखा, उसमें उसने चार करूबों को देखा, जिसमें से एक का मुँह बछड़े या जवान सांड की तरह था। (प्रकाशितवाक्य 4:6, 7) सांड की तरह दिखनेवाला करूब, यहोवा के चार प्रमुख गुणों में एक, शक्ति को दर्शाता है। यहोवा के बाकी प्रमुख गुण प्रेम, बुद्धि, और न्याय हैं। क्योंकि शक्ति परमेश्वर के व्यक्तित्व का बहुत ही महत्त्वपूर्ण गुण है, सो जब हम उसकी शक्ति के बारे में और किस तरह वह अपनी शक्ति को इस्तेमाल करता है, इस बारे में अच्छी समझ पाएँगे तो हम उसके और भी नज़दीक आएँगे और यहोवा की तरह हम अपनी शक्ति का अच्छा इस्तेमाल करेंगे।—इफिसियों 5:1.
-
-
यहोवा—सामर्थी और अत्यन्त बलीप्रहरीदुर्ग—2000 | मार्च 1
-
-
c बाइबल में ज़िक्र किया गया सांड शायद जंगली बैल की एक जाति है, जिसे अंग्रेज़ी में ऑरक्स कहा जाता है। यह प्राणी 2000 साल पहले गॉल (आज के फ्रांस) में पाया जाता था। जूलियस सीज़र ने इनके बारे में लिखा: “ऑरक्स दिखने में तो सांड है, मगर हाथी जितना विशाल है। इनकी ताकत और रफ्तार के क्या कहने! अगर किसी इंसान या जानवर पर इनकी नज़र पड़ जाए, तो उसकी खैर नहीं।”
-