-
अय्यूब की खराई का प्रतिफल मिलाप्रहरीदुर्ग—1998 | मई 1
-
-
लेकिन अय्यूब को उनके इस अपमान पर खुश नहीं होना था। असल में, यहोवा ने उसे अपने आरोपियों की खातिर प्रार्थना करने के लिए कहा। अय्यूब ने ठीक निर्देशानुसार ही किया और इसके लिए उसे आशीष भी मिली। सबसे पहले, यहोवा ने उसकी भयंकर बीमारी दूर की। फिर अय्यूब के भाइयों, बहनों और पहले के साथियों ने आकर उसे आश्वासन दिया “और उसे एक एक सिक्का और सोने की एक एक बाली दी।”a इसके अलावा, अय्यूब की “चौदह हजार भेंड़ बकरियां, छः हजार ऊंट, हजार जोड़ी बैल, और हजार गदहियां हो गईं।”b और ज़ाहिर है कि अय्यूब का अपनी पत्नी के साथ भी मेल हो गया। समय बीतते अय्यूब को सात बेटे और तीन बेटियाँ भी उत्पन्न हुईं और चार पीढ़ी तक अपना वंश देखने के लिए वह जीवित रहा।—अय्यूब ४२:१०-१७.
-
-
अय्यूब की खराई का प्रतिफल मिलाप्रहरीदुर्ग—1998 | मई 1
-
-
a ‘एक सिक्के’ (इब्रानी में केसीताह) की कीमत क्या है यह निश्चित कहा नहीं जा सकता। लेकिन “सौ चांदी के सिक्कों” से याकूब के दिनों में काफी मात्रा में भूमि खरीदी जा सकती थी। (यहोशू २४:३२) इसलिए भेंट करनेवाले हरेक से “एक सिक्का” पाना भी कुछ कम नहीं था।
-