वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणी
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
    • बाबुल को ज़मीन पर गिराया जाता है

      3. बाबुल विश्‍वशक्‍ति की ख्याति का वर्णन कीजिए।

      3 ध्यान दीजिए कि परमेश्‍वर कैसी चौंका देनेवाली घोषणा करता है: “हे बाबुल की कुमारी बेटी, उतर आ और धूलि पर बैठ; हे कसदियों की बेटी तू बिना सिंहासन भूमि पर बैठ! क्योंकि तू अब फिर कोमल और सुकुमार न कहलाएगी।” (यशायाह 47:1) कई सालों से बाबुल, दुनिया के तख्ते पर विश्‍वशक्‍ति बनकर हुकूमत करता आया है। इस नगर में, धर्म और व्यापार फल-फूल रहा है और यह सैन्य-शक्‍ति का खास गढ़ है, इसलिए इसे “सब राज्यों का शिरोमणि” कहा गया है। (यशायाह 13:19) बाबुल साम्राज्य जब अपनी बुलंदियों पर था, तब इसकी सरहदें दूर दक्षिण में मिस्र तक फैली थीं। और जब उसने सा.यु.पू. 607 में यरूशलेम को हरा दिया, तब ऐसा लगा मानो परमेश्‍वर भी उसे जीत हासिल करने से रोक नहीं सकता! इसलिए वह खुद को एक “कुमारी बेटी” समझता है, मानो जिसे कभी पराए देश के हमले का सामना नहीं करना पड़ेगा।b

      4. बाबुल पर क्या नौबत आनेवाली है?

      4 लेकिन, इस घमंडी “कुमारी” को दुनिया की सबसे ताकतवर विश्‍वशक्‍ति के सिंहासन से गिरा दिया जाएगा और उसे अपमानित करके ‘धूलि पर बैठने’ के लिए मजबूर किया जाएगा। (यशायाह 26:5) इसके बाद से उसे “कोमल और सुकुमार” रानी नहीं माना जाएगा, ना ही उसे सिर आँखों पर बिठाया जाएगा। यहोवा उसे यह हुक्म सुनाता है: “चक्की लेकर आटा पीस। अपना घूंघट हटा। घाघरा उतार फेंक। नंगी टाँगों से नदियों को पार कर।” (यशायाह 47:2, NW) पूरे यहूदा देश को अपना दास बनानेवाला बाबुल अब खुद एक दास बननेवाला है! मादी और फारसी उसे राजगद्दी से उतार देंगे और उससे जबरन अपनी गुलामी करवाएँगे।

  • झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणी
    यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
    • b इब्रानी भाषा में “बाबुल की कुमारी बेटी” एक मुहावरा है जो बाबुल देश या बाबुल के निवासियों के लिए इस्तेमाल हुआ है। बाबुल को इसलिए “कुमारी” कहा गया है क्योंकि जब से वह विश्‍वशक्‍ति बना है, तब से किसी और देश ने इस पर चढ़ाई करके उसे लूटा नहीं है।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें