-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
6. (क) बाबुल की नग्नता कैसे उघाड़ी जाएगी? (ख) इसका मतलब क्या है कि परमेश्वर ‘किसी मनुष्य को ग्रहण नहीं करेगा’? (फुटनोट देखिए।)
6 यहोवा, बाबुल पर ताना कसते हुए आगे कहता है: “तेरी नग्नता उघाड़ी जाएगी और तेरी लज्जा प्रगट होगी। मैं बदला लूंगा और किसी मनुष्य को [“दया से,” NW] ग्रहण न करूंगा।” (यशायाह 47:3)c जी हाँ, बाबुल को लज्जित और अपमानित होना पड़ेगा। उसने परमेश्वर के लोगों के साथ जितनी दुष्टता और बेरहमी से सलूक किया था, इसका सबके सामने भंडाफोड़ किया जाएगा। जब परमेश्वर, बाबुल से पलटा लेगा तो कोई भी इंसान उसे बचा नहीं पाएगा!
-
-
झूठा धर्म—इसके एकाएक अंत की भविष्यवाणीयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
c जिस इब्रानी वाक्य का अनुवाद, “किसी मनुष्य को ग्रहण न करूंगा” किया गया है, विद्वानों के मुताबिक इस “वाक्य” का अनुवाद करना “बहुत मुश्किल है।” न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल में, इस वाक्य में “दया से” शब्द यह समझाने के लिए जोड़े गए हैं कि बाबुल को बचाने के लिए किसी भी बाहरवाले को आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। यहूदी प्रकाशन संस्था का एक अनुवाद इस वाक्य को इस तरह लिखता है: “मैं . . . किसी भी इंसान को सिफारिश नहीं करने दूँगा।”
-