-
यहोवा एक मगरूर नगर का घमंड चूर करता हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
10. बाबुल को हराने के लिए यहोवा किसे इस्तेमाल करेगा?
10 बाबुल को मिटाने के लिए यहोवा किस हुकूमत का इस्तेमाल करेगा? इस सवाल का जवाब यहोवा ने करीब 200 साल पहले ही बता दिया था: “देखो, मैं उनके विरुद्ध मादियों को उभारने पर हूं, जो न तो चांदी की परवाह और न सोने का लालच करेंगे। उनके धनुष जवानों को मार गिराएंगे। न तो वे गर्भ के फल पर तरस खाएंगे, और न उनकी आंखों में बच्चों के प्रति कोई दया होगी। और बेबीलोन जो राज्यों का शिरोमणि है और जिसकी शोभा पर कसदी लोग घमण्ड करते हैं, वह ऐसा हो जाएगा जैसे सदोम और अमोरा जब परमेश्वर ने उन्हें उलट दिया था।” (यशायाह 13:17-19, NHT) आलीशान बाबुल गिर पड़ेगा और इसे गिराने के लिए यहोवा का हथियार है, दूर देश से मादियों के पहाड़ी इलाकों से आनेवाली सेनाएँ।a आखिरकार, बाबुल भी वैसे ही उजड़ जाएगा जैसे घोर अनैतिक काम करनेवाले सदोम और अमोरा के नगर उजड़ गए थे।—उत्पत्ति 13:13; 19:13,24.
-
-
यहोवा एक मगरूर नगर का घमंड चूर करता हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
13, 14. (क) हालाँकि मादी-फारस के योद्धा लूट के माल की परवाह नहीं करते, फिर भी वे क्या इरादा रखते हैं? (ख) बाबुल को अपनी किलेबंदी पर जो गुरूर था उसे कुस्रू ने कैसे चूर-चूर किया?
13 हालाँकि मादी और फारसी योद्धाओं को लूट के माल से कोई लगाव नहीं, फिर भी उन्हें कामयाबी की बुलंदियाँ छूने से ज़रूर लगाव है। वे दुनिया के किसी भी देश से दूसरे नंबर पर दिखाई नहीं देना चाहते। और फिर, यहोवा भी उनके मन में “सत्यानाश करने” का विचार डालता है। (यशायाह 13:6) इसलिए धातु से बने अपने धनुषों से वे न सिर्फ तीर चलाते हैं, बल्कि दुश्मन के सैनिकों पर वार करके उन्हें कुचल डालते हैं। बाबुल की माताओं के लाल उनके हाथों मारे जाएँगे। वे बाबुल पर जीत पाने की ठान चुके हैं।
-