-
जातियों के खिलाफ यहोवा की युक्तियशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
21, 22. अगला न्यायदंड किस देश को सुनाया जाता है, और ईश्वर-प्रेरणा से लिखे यशायाह के शब्द कैसे पूरे होते हैं?
21 कूश देश [इथियोपिया] मिस्र की दक्षिण दिशा में है और उसने कम-से-कम दो बार यहूदा के खिलाफ चढ़ाई की है। (2 इतिहास 12:2,3; 14:1,9-15; 16:8) अब यशायाह उस देश को दंड दिए जाने की भविष्यवाणी करता है: “हाय, पंखों की फड़फड़ाहट से भरे हुए देश, तू जो कूश की नदियों के परे है।” (यशायाह 18:1-6 पढ़िए।)a यहोवा ऐलान करता है कि वह कूश को ‘काट डालेगा, और तोड़-तोड़कर अलग फेंक देगा।’
-
-
जातियों के खिलाफ यहोवा की युक्तियशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
a कुछ विद्वानों का कहना है कि शब्द “पंखों की फड़फड़ाहट से भरे हुए देश,” शायद उन टिड्डियों की ओर इशारा कर रहे हैं जिनके बड़े-बड़े झुंड कूश देश में कभी-कभार उड़ते दिखाई देते हैं। कुछ और विद्वान कहते हैं कि “फड़फड़ाहट” के लिए इब्रानी शब्द, त्सेलात्साल की आवाज़ त्सीत्सी मक्खी को दिए गए नाम, त्सालत्सालया से मिलती-जुलती है। इस मक्खी को यह नाम आज के कूश (इथियोपिया) देश में रहनेवाले हामवंश के गाला लोगों ने दिया है।
-