-
“बाबुल गिर पड़ा!”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
8. हालाँकि बाबुल के दुश्मन नगर की शहरपनाह के बाहर डेरा डाले हुए हैं, फिर भी जैसी भविष्यवाणी की गयी थी बाबुल के लोग क्या कर रहे हैं?
8 जब उस अनहोनी रात का अंधेरा छाना शुरू हुआ, तो बाबुल के लोगों के दिमाग में दहशत की भावना का दूर-दूर तक कोई नामो-निशान नहीं था। यशायाह ने लगभग दो सौ साल पहले भविष्यवाणी की: “भोजन की तैयारी हो रही है, पहरुए बैठाए जा रहे हैं, खाना-पीना हो रहा है।” (यशायाह 21:5क) जी हाँ, घमंडी राजा बेलशस्सर ने एक दावत दी है। उसके एक हज़ार खास-खास अफसरों के लिए बैठने की जगह सजायी गयी है और उनके साथ उनकी कई पत्नियाँ और रखैलियाँ भी वहाँ मौजूद हैं। (दानिय्येल 5:1,2) ये ऐयाश लोग जानते हैं कि बाबुल की शहरपनाह के बाहर एक फौज डेरा डाले हुए है, मगर उनका मानना है कि उनके नगर में कोई घुस ही नहीं सकता। नगर की बड़ी-बड़ी शहरपनाहें और बाहर गहरी खाई की वजह से उस पर कब्ज़ा करना नामुमकिन लगता है; और बाबुल के इतने देवताओं के होते हुए तो यह ज़रा भी मुमकिन नहीं है। इसलिए “खाना-पीना हो रहा है”! बेलशस्सर पीकर धुत्त हो जाता है और बाकी लोग भी मतवाले हो रहे हैं। वे इस कदर नशे में चूर हैं कि उन्हें होश में लाने की ज़रूरत है, जैसा कि यशायाह की भविष्यवाणी के अगले शब्दों से पता चलता है।
9. ‘ढाल में तेल मलना’ क्यों ज़रूरी हो जाता है?
9 “हे हाकिमो, उठो, ढाल में तेल मलो!” (यशायाह 21:5ख) अचानक ही जश्न रुक जाता है। हाकिमों को अब खुद को होश में लाना पड़ता है! बुज़ुर्ग भविष्यवक्ता दानिय्येल को वहाँ बुलाया जाता है और वह देखता है कि कैसे यहोवा ने, बाबुल के राजा बेलशस्सर के दिल में वैसी ही दहशत पैदा कर दी है जैसी यशायाह ने बतायी थी। जब मादियों, फारसियों और एलामियों की सेना बाबुल की मोर्चाबन्दी को तोड़कर अंदर घुस आती है तो राजा के अफसरों में खलबली मच जाती है। बाबुल पलक झपकते ही गिर जाता है! लेकिन, ‘ढाल में तेल मलने’ का क्या मतलब है? बाइबल में कई बार देश के राजा को ही ढाल कहा गया है, क्योंकि वह देश की हिफाज़त करनेवाला उसका रक्षक है।b (भजन 89:18) तो फिर, यशायाह की यह आयत शायद एक नए राजा की ज़रूरत पड़ने की भविष्यवाणी कर रही है। क्यों? क्योंकि बेलशस्सर को “उसी रात” मार डाला जाता है। इसलिए ‘ढाल में तेल मलने’ या एक नए राजा का तेल से अभिषेक करने की ज़रूरत आन पड़ी है।—दानिय्येल 5:1-9,30.
-
-
“बाबुल गिर पड़ा!”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
b बाइबल की व्याख्या करनेवाले कई विद्वान मानते हैं कि “ढाल में तेल मलो” ये शब्द, पुराने ज़माने की सेनाओं के एक रिवाज़ की ओर इशारा करते हैं। इस रिवाज़ के मुताबिक युद्ध में जाने से पहले सैनिक अपनी चमड़े की ढालों पर तेल मलते थे ताकि ज़्यादातर प्रहार उस पर लगकर फिसल जाएँ। हालाँकि इस आयत को इस तरह भी समझाया जा सकता है, फिर भी एक बात गौर करने लायक है। जिस रात बाबुल का नाश हुआ, उस रात युद्ध की तैयारी में अपनी ढालों पर तेल मलने की बात तो दूर रही, बाबुलियों को दुश्मन के सामने खड़े होने तक का वक्त नहीं मिला था!
-