वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “तुम ज़िंदा हो जाओगी”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • “हमारी हड्डियाँ सूख गयी हैं, हमारी आशा मिट चुकी है”

      6. यहोवा ने यहेजकेल को दर्शन का क्या मतलब समझाया?

      6 अब यहोवा यहेजकेल को दर्शन का मतलब बताता है। “इन हड्डियों का मतलब इसराएल का पूरा घराना है।” बँधुआई में रहनेवाले यहूदियों ने जब यरूशलेम के नाश की खबर सुनी, तो उनका दिल दहल उठा। वे बिलकुल मुरदों जैसे हो गए। वे यह कहकर शोक मनाने लगे, “हमारी हड्डियाँ सूख गयी हैं, हमारी आशा मिट चुकी है। हमें पूरी तरह काट डाला गया है।” (यहे. 37:11; यिर्म. 34:20) उनका यह दुख देखकर यहोवा ने दर्शन के ज़रिए उन्हें आशा दी कि जैसे बेजान हड्डियों में जान आ गयी थी, वैसे ही इसराएल को भी एक उज्ज्वल भविष्य मिलेगा।

  • “तुम ज़िंदा हो जाओगी”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • 8. (क) “इसराएल का पूरा घराना” किस मायने में बेजान हालत में था? (ख) यहेजकेल 37:9 के मुताबिक इसराएल की हालत मुरदों जैसी क्यों हो गयी थी? (फुटनोट देखें।)

      8 प्राचीन इसराएल की हालत किस मायने में बेजान हड्डियों जैसी हो गयी थी? ईसा पूर्व 740 में जब दस गोत्रोंवाले राज्य का नाश हो गया और वह बँधुआई में चला गया, तब से इसराएल राष्ट्र का यहोवा के साथ रिश्‍ता टूटने लगा। फिर करीब 130 साल बाद यहूदा के लोगों को भी बंदी बनाकर ले जाया गया। इस तरह “इसराएल का पूरा घराना” बँधुआई में चला गया। (यहे. 37:11) पूरा इसराएल राष्ट्र सूखी हड्डियों की तरह बेजान हो गया।a याद कीजिए कि यहेजकेल ने जो हड्डियाँ देखीं, वे “एकदम सूखी”  हुई थीं। इससे पता चलता है कि इसराएलियों की मुरदों जैसी हालत लंबे समय तक रही। इसराएल और यहूदा 200 से ज़्यादा साल तक इस हाल में रहे।b—यिर्म. 50:33.

  • “तुम ज़िंदा हो जाओगी”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
    • a यहेजकेल ने दर्शन में ऐसे लोगों की हड्डियाँ देखीं जो “मारे गए”  थे, न कि अपने आप मर गए थे। (यहे. 37:9) इससे पता चलता है कि पूरे  इसराएल राष्ट्र की हालत मुरदों जैसी क्यों हो गयी थी। जब दस गोत्रोंवाले इसराएल राज्य के लोगों को अश्‍शूरी लोग बंदी बनाकर ले गए और बाद में दो गोत्रोंवाले यहूदा राज्य के लोगों को बैबिलोनी लोग बंदी बनाकर ले गए, तो “इसराएल का पूरा घराना” एक तरह से मार डाला गया। मतलब, यहोवा के साथ उनका रिश्‍ता टूट गया।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें