-
दानिय्येल की किताब—कठघरे मेंदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
इतिहास में गुमशुदा राजा की तलाश
7. (क) दानिय्येल की किताब में बेलशस्सर राजा का ज़िक्र आलोचकों के लिए लंबे अरसे तक एक अच्छा बहाना क्यों बना रहा? (ख) उस इलज़ाम का क्या हुआ जिसमें कहा गया था कि बेलशस्सर नाम का राजा सिर्फ एक दिमागी उपज है?
7 दानिय्येल ने लिखा कि बाबुल शहर पर कब्ज़ा किए जाने के वक्त उस शहर का राजा, नबूकदनेस्सर का “पुत्र” बेलशस्सर था। (दानिय्येल 5:1, 11, 18, 22, 30) एक लंबे अरसे तक आलोचक इस बात को लेकर प्रहार करते रहे कि बेलशस्सर नाम, बाइबल के सिवाय और कहीं पाया ही नहीं जाता। प्राचीन इतिहासकारों के मुताबिक तो नबूकदनेस्सर के बाद नबोनाइडस ने राजगद्दी सँभाली थी और वही बाबुल का आखिरी राजा था। इसलिए सन् 1850 में फर्डिनंड हिट्ज़िख ने कहा कि बेलशस्सर नाम का राजा सिर्फ दानिय्येल की किताब लिखनेवाले की दिमागी उपज थी। लेकिन क्या आपको हिट्ज़िख की यह राय जल्दबाज़ी में कायम की हुई नहीं लगती? वैसे भी आज उस वक्त के इतिहास के बारे में हमें बहुत कम जानकारी मिली है। ऐसे में अगर इस राजा का ज़िक्र बाइबल के अलावा कहीं और नहीं पाया जाता तो क्या इसका मतलब यह हो जाता है कि वह वाकई कभी था ही नहीं? दिलचस्पी की बात यह है कि सन् 1854 में बाबुल के ऊर शहर के खंडहरों में कुछ छोटे-छोटे मिट्टी के बेलन पाए गए, जिन पर कीलाक्षर लिपि में कुछ लिखा हुआ था। इन बेलनों में से एक पर राजा नबोनाइडस ने अपने बेटे के लिए एक प्रार्थना लिखी थी जिसमें उसने कहा था: “मेरा सबसे बड़ा बेटा, बेलसरस्सर।” आखिरकार आलोचकों को भी मानना पड़ा कि यही दानिय्येल की किताब में बताया गया बेलशस्सर है।
8. यह बात कैसे सच साबित हुई कि दानिय्येल बेलशस्सर को उस वक्त का राजा बताता है?
8 इस पर भी आलोचकों को तसल्ली नहीं हुई। इनमें से एच. एफ. टैलबट ने यह कहा: “इससे कुछ साबित नहीं होता।” उन्होंने कहा कि इस बेलन में जिस बेटे का ज़िक्र किया गया है वह एक छोटा बच्चा भी हो सकता है जबकि दानिय्येल कहता है कि वह उस वक्त का राजा था। लेकिन टैलबट की यह बात छपने के एक साल के अंदर ही कीलाक्षर लिपि में और भी पट्टियाँ मिलीं जिनमें लिखा था कि राजा बेलशस्सर के कई मंत्री थे और उसके बहुत सारे घरेलू नौकर-चाकर और कर्मचारी भी थे। इससे वह एक बच्चा तो हरगिज़ नहीं लगता! आखिर में और कई ऐसी पट्टियाँ मिलीं जिन्होंने मामले को पूरी तरह साफ कर दिया। इनमें लिखा था कि नबोनाइडस कई सालों तक बाबुल से बाहर रहता था, और इन दिनों के दौरान वह बाबुल का “राज चलाने का काम” अपने सबसे बड़े बेटे (बेलशस्सर) को “सौंप” देता था। उन दिनों के दौरान बेलशस्सर, बाबुल का राजा था या अपने पिता के साथ राज चलानेवाला दूसरा राजा।b
-
-
दानिय्येल की किताब—कठघरे मेंदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
b जब बाबुल पर कब्ज़ा किया गया था तब नबोनाइडस बाबुल में मौजूद नहीं था। इसीलिए बेलशस्सर को उस वक्त का राजा बताया गया है। लेकिन आलोचक यह कहकर एतराज़ जताते हैं कि बाइबल के अलावा बाकी दस्तावेज़ बेलशस्सर को राजा की पदवी नहीं देते। फिर भी, उसे राजा कहा जा सकता है क्योंकि बहुत सारे पुराने दस्तावेज़ों से पता चलता है कि उस ज़माने में प्रान्तों के हाकिमों को भी लोग राजा कहकर पुकारते थे।
-