-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
9, 10. (क) जब दानिय्येल ने दर्शन देखा तब वह कहाँ था? (ख) दानिय्येल ने दर्शन में क्या देखा, बताइए।
9 इस मौके पर भी दानिय्येल को शर्मिन्दा नहीं होना पड़ा। वह हमें बताता है कि आगे क्या हुआ: “फिर पहले महीने के चौबीसवें दिन को जब मैं हिद्देकेल नाम नदी के तीर पर था, तब मैं ने आंखें उठाकर देखा, कि सन का वस्त्र पहिने हुए, और ऊफाज़ देश के कुन्दन से कमर बान्धे हुए एक पुरुष खड़ा है।” (दानिय्येल 10:4, 5) हिद्देकेल उन चार नदियों में से एक थी जो अदन के बाग से निकली थीं। (उत्पत्ति 2:10-14) पुरानी फारसी भाषा में हिद्देकेल टिगरा के नाम से जानी जाती थी जिससे यूनानी नाम टिग्रिस निकला है। हिद्देकेल और फरात नदी के बीच की ज़मीन को मेसोपोटामिया कहा जाने लगा जिसका मतलब है “नदियों के बीच की ज़मीन।” इससे साबित होता है कि दानिय्येल को जब यह दर्शन मिला तब वह बाबेलोनिया के इलाके में ही था, लेकिन शायद बाबुल शहर में नहीं।
-
-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
12, 13. (क) दूत के वस्त्रों और (ख) उसके रूप से उसके बारे में क्या पता चलता है?
12 आइए इस अद्भुत दूत के बारे में और भी जानें, जिसे देखकर दानिय्येल इतना डर गया था। वह “सन का वस्त्र पहिने हुए, और ऊफाज़ देश के कुन्दन से कमर बान्धे हुए” था। प्राचीन इस्राएल में, मंदिर में सेवा करनेवाले महायाजक का पटुका, एपोद, सीनाबन्द और बाकी याजकों के पवित्र वस्त्र महीन सन के बने होते थे और उन पर सोने से सजावट की जाती थी। (निर्गमन 28:4-8; 39:27-29) इस दूत के वस्त्र भी दिखा रहे थे कि वह पवित्रता से शोभायमान है और ज़रूर कोई खास पद रखता है।
13 दानिय्येल इस दूत के रूप को देखकर दंग रह गया। उसका स्वर्णमणि जैसा शरीर दमक रहा था, उसके चेहरे की चमक ऐसी थी कि आँखें चुंधियाँ जाएँ, उसकी तेज़ नज़र धधकती हुई ज्वाला सरीखी थी और उसकी मज़बूत बाँहें और पाँव चमचमा रहे थे। उसकी गर्जदार आवाज़ ऐसी थी कि कलेजा काँप उठे। इससे यह साफ ज़ाहिर है कि वह कोई इंसान नहीं मगर स्वर्ग से उतरा फरिश्ता था। जी हाँ, “सन का वस्त्र पहिने हुए” यह शख्स, स्वर्ग में ऊँचा पद रखनेवाला एक स्वर्गदूत था जो खुद पवित्र परमेश्वर यहोवा के सामने हाज़िर रहकर सेवा करता था और वहीं से दानिय्येल के लिए संदेश लेकर आया था।a
-
-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
a हालाँकि इस दूत का नाम नहीं बताया गया लेकिन यह शायद वही स्वर्गदूत है जिसने जिब्राएल से कहा था कि दानिय्येल को दर्शन का भेद समझा दे। (दानिय्येल 8:2, 15, 16 की तुलना 12:7, 8 से कीजिए।) और जैसा दानिय्येल 10:13 से पता लगता है कि मीकाएल “जो मुख्य प्रधानों में से” है, इसी स्वर्गदूत की मदद करने आया था। तो ज़ाहिर है कि इस अनाम स्वर्गदूत को जिब्राएल और मीकाएल जैसे ऊँचा पद रखनेवाले स्वर्गदूतों के साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त है।
-