-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
10 इसी इलाके में दानिय्येल ने यह गज़ब का दर्शन देखा! आँखें उठाने पर उसे एक ऐसा पुरुष नज़र आया जिसका रूप आम इंसान का सा नहीं था। दानिय्येल उसके रूप के बारे में बताता है: “उसका शरीर फीरोज़ा [“स्वर्णमणि,” न्यू हिन्दी बाइबल] के समान, उसका मुख बिजली की नाईं, उसकी आंखें जलते हुए दीपक की सी, उसकी बाहें और पांव चमकाए हुए पीतल के से, और उसके वचनों का शब्द भीड़ों के शब्द का सा था।”—दानिय्येल 10:6.
-
-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
13 दानिय्येल इस दूत के रूप को देखकर दंग रह गया। उसका स्वर्णमणि जैसा शरीर दमक रहा था, उसके चेहरे की चमक ऐसी थी कि आँखें चुंधियाँ जाएँ, उसकी तेज़ नज़र धधकती हुई ज्वाला सरीखी थी और उसकी मज़बूत बाँहें और पाँव चमचमा रहे थे। उसकी गर्जदार आवाज़ ऐसी थी कि कलेजा काँप उठे। इससे यह साफ ज़ाहिर है कि वह कोई इंसान नहीं मगर स्वर्ग से उतरा फरिश्ता था। जी हाँ, “सन का वस्त्र पहिने हुए” यह शख्स, स्वर्ग में ऊँचा पद रखनेवाला एक स्वर्गदूत था जो खुद पवित्र परमेश्वर यहोवा के सामने हाज़िर रहकर सेवा करता था और वहीं से दानिय्येल के लिए संदेश लेकर आया था।a
-
-
परमेश्वर का दूत हिम्मत बँधाता हैदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
a हालाँकि इस दूत का नाम नहीं बताया गया लेकिन यह शायद वही स्वर्गदूत है जिसने जिब्राएल से कहा था कि दानिय्येल को दर्शन का भेद समझा दे। (दानिय्येल 8:2, 15, 16 की तुलना 12:7, 8 से कीजिए।) और जैसा दानिय्येल 10:13 से पता लगता है कि मीकाएल “जो मुख्य प्रधानों में से” है, इसी स्वर्गदूत की मदद करने आया था। तो ज़ाहिर है कि इस अनाम स्वर्गदूत को जिब्राएल और मीकाएल जैसे ऊँचा पद रखनेवाले स्वर्गदूतों के साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त है।
-