बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब
दुनिया में शांति कायम करना इतना मुश्किल क्यों है?
एक ऐसी सरकार जो लोगों का मन बदल सकती है, वही पूरी दुनिया में शांति लाएगी
बाइबल में इसकी दो वजह बतायी गयी है। पहली, हालाँकि इंसान ने कई बड़े-बड़े काम किए हैं, लेकिन उसे इस तरह नहीं बनाया गया था कि वह खुद अपना मार्गदर्शन कर सके। दूसरी, “सारी दुनिया शैतान के कब्ज़े में पड़ी हुई है।” इसलिए इंसानों की योजनाएँ कामयाब नहीं हो पातीं। जी हाँ, दुनिया में शांति कायम करने की इंसान की लाख कोशिशों के बावजूद वह नाकाम रहा है।—यिर्मयाह 10:23; 1 यूहन्ना 5:19 पढ़िए।
इंसान का स्वार्थी स्वभाव और हद-से-ज़्यादा बटोरने की चाहत भी शांति कायम करना मुश्किल कर देती है। लेकिन पूरी दुनिया में अगर एक ऐसी सरकार शासन करे, जो अच्छे कामों का बढ़ावा दे और लोगों को एक-दूसरे की परवाह करना सिखाए, तभी पूरी दुनिया में शांति होगी।—यशायाह 32:17; 48:18, 22 पढ़िए।
कौन धरती पर शांति कायम करेगा?
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने वादा किया है कि वह एक ऐसी सरकार लाएगा जो सभी इंसानों पर हुकूमत करेगी। (दानिय्येल 2:44) परमेश्वर का बेटा यीशु, शांति का राजकुमार बनकर धरती पर राज करेगा। वह धरती से सारी बुराइयों को मिटाकर, लोगों को शांति की राह पर चलना सिखाएगा।—यशायाह 9:6, 7; 11:4, 9 पढ़िए।
यीशु के निर्देशन में आज लाखों यहोवा के साक्षी परमेश्वर के वचन, बाइबल की मदद से दुनिया-भर में लोगों को शांति से रहना सिखा रहे हैं। जी हाँ, बहुत जल्द पूरी धरती पर शांति कायम होगी!—यशायाह 2:3, 4; 54:13 पढ़िए। (w13-E 06/01)