प्रकाशकों से
क्या आज पृथ्वी पर कोई खुशी की खबर है? इन तमाम शोककारक, बेचैन करनेवाली और डरावनी हालतों के होते हुए भी, जो हम आजकल पृथ्वी पर देखते हैं, हम यह कहते हैं कि हाँ है। यह सुसमाचार विश्वासयोग्य एवं अधिकार सम्बंधी मूल कारण से मिलता है जिसे उन घटनाओं की हिमायत प्राप्त है जो हम वाकै होते देखते है और हमारे सामने मौजूद हैं। फिर आपको क्यों दुःखी और निराश होना चाहिये जब आप आनन्द पूर्ण तथा आशायुक्त हो सकते हैं और दूसरों को भी इस खुशी की खबर से प्रसन्न कर सकते हैं? इस छोटी किताब को पढ़िये और फिर हमारा विश्वास हैं कि आप इसकी आनन्ददायक सूचना को दूसरों तक पहुँचाना चाहेंगे।
–प्रकाशक