पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 इतिहास 33–36
दिल से पश्चाताप करने पर यहोवा माफ करता है
छपा हुआ संस्करण
मनश्शे
यहोवा उसे अश्शूर के हाथों कर देता है और उसे बेड़ियों में जकड़कर बैबिलोन ले जाया जाता है
बंदी बनाए जाने से पहले उसने
देवी-देवताओं के लिए वेदियाँ बनायीं
अपने बेटों की बलि चढ़ायी
बेकसूर लोगों का खून बहाया
पूरे राष्ट्र में भूत-विद्या को बढ़ावा दिया
रिहा होने के बाद उसने
खुद को नम्र किया
यहोवा से प्रार्थना की; बलिदान चढ़ाए
झूठे देवी-देवताओं की वेदियों को निकाल फेंका
राष्ट्र को यहोवा की उपासना करने का बढ़ावा दिया
योशियाह
अपने पूरे राज के दौरान उसने
यहोवा की खोज की
यहूदा और यरूशलेम को शुद्ध किया
यहोवा के भवन की मरम्मत की; उसे व्यवस्था की पुस्तक मिली