पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 69-73
यहोवा के लोगों में सच्ची उपासना के लिए जोश है
सच्ची उपासना के लिए हमारा जोश साफ नज़र आना चाहिए
दाविद ने ज़िंदगी-भर यहोवा की उपासना जोश से की
दाविद ने कभी बरदाश्त नहीं किया कि कोई यहोवा के नाम का अपमान करे या यहोवा को छोड़ किसी और की भक्ति करे
बुज़ुर्ग भाई-बहन जवानों में यहोवा की उपासना के लिए जोश पैदा कर सकते हैं
दाविद ने ही शायद यह भजन लिखा था। उसकी बड़ी इच्छा थी कि वह अपने बाद की पीढ़ी को यहोवा की उपासना करने का बढ़ावा दे
माता-पिता अपने बच्चों को और तजुरबेकार मसीही अपनी उम्र से छोटे लोगों को सिखा सकते हैं