पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 8-11
यहोवा की दिखायी राह पर चलने से ही खुशी मिलती है
इंसानों को न तो हुकूमत करने का अधिकार है न ही वे इसके काबिल हैं
इसराएल के अगुवों ने यहोवा की मरज़ी नहीं पूछी, इसलिए उनके झुंड यानी इसराएली तितर-बितर हो गए
जिन लोगों ने यहोवा के निर्देशों को माना, उन्हें शांति, खुशी और ढेर सारी आशीषें मिलीं