पाएँ बाइबल का खज़ाना | मलाकी 1-4
क्या आपके शादी के रिश्ते को देखकर यहोवा खुश है?
मलाकी के दिनों में बहुत-से इसराएली छोटी-छोटी वजहों से तलाक ले रहे थे। यहोवा ने उन लोगों की उपासना स्वीकार नहीं की जो अपने जीवन-साथी के साथ विश्वासघात कर रहे थे
यहोवा ने उन लोगों को आशीष दी जो अपने जीवन-साथी के साथ आदर से पेश आ रहे थे
पति-पत्नी कैसे इन मामलों में एक-दूसरे के वफादार रह सकते हैं:
वे जो सोचते हैं
वे जो देखते हैं
वे जो बोलते हैं