25-31 दिसंबर
मलाकी 1-4
गीत 29 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आपके शादी के रिश्ते को देखकर यहोवा खुश है?”: (10 मि.)
[मलाकी की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
मला 2:13, 14—यहोवा को इस बात से नफरत है कि कोई अपने जीवन-साथी के संग विश्वासघात करता है (जेहोवाज़ डे पेज 125-126 पै 4-5)
मला 2:15, 16—अपने जीवन-साथी के वफादार रहिए (प्र02 5/1 पेज 18 पै 19)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
मला 1:10—यह क्यों ज़रूरी है कि हम प्रचार और यहोवा की उपासना इसलिए करें कि हम परमेश्वर और पड़ोसी से निःस्वार्थ प्यार करते हैं? (अध्ययन लेख ब्रोशर 07 पेज 29 पै 1)
मला 3:1—इस आयत में दी भविष्यवाणी पहली सदी में और आज कैसे पूरी हुई है? (प्र13 7/15 पेज 10-11 पै 5-6)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मला 1:1-10
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) 1कुर 15:26—सच्चाई सिखाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) यश 26:19; 2कुर 1:3, 4—सच्चाई सिखाइए। (स-पु16.08 पेज 8 पै 2 देखिए।)
भाषण: (6 मि. या उससे कम) अध्ययन लेख ब्रोशर 07 पेज 30 पै 2—विषय: आज हम किस मायने में सारा दसवाँ हिस्सा भंडार में ले आते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
“सच्चा प्यार क्या होता है?”: (15 मि.) सवाल-जवाब।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 30 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 3 और प्रार्थना