पाएँ बाइबल का खज़ाना | मत्ती 22-23
दो सबसे बड़ी आज्ञाओं का पालन कीजिए
मसीही सभाओं में हाज़िर होने की कुछ वजह नीचे दी गयी हैं। मत्ती 22:36-39 को ध्यान में रखकर लिखिए कि कौन-सी वजह पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आती है:
आप खुद हौसला पाना चाहते हैं
आप भाई-बहनों का हौसला बढ़ाना चाहते हैं
आप यहोवा से प्यार करते हैं और उसकी उपासना करना चाहते हैं
अगर कभी सभा के दिन हम बहुत थके हुए हों और हमें लगे कि सभा में जाने का कोई फायदा नहीं, तब भी हमें क्यों जाना चाहिए?
उन दो बड़ी आज्ञाओं को मानने के लिए सभाओं में जाने के अलावा हम और क्या-क्या कर सकते हैं?