पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्ना 18-19
यीशु ने सच्चाई की गवाही दी
यीशु ने परमेश्वर के मकसद के बारे में सच्चाई सिखायी
अपनी बातों से: उसने बड़े जोश से परमेश्वर के राज के बारे में सच्चाई सिखायी
अपने कामों से: अपने जीने के तरीके से उसने साबित किया कि परमेश्वर की भविष्यवाणियाँ सच्ची हैं
यीशु के चेले होने के नाते हम भी सच्चाई की गवाही देते हैं
अपनी बातों से: हम जोश से खुशखबरी सुनाते हैं कि परमेश्वर का राज शुरू हो चुका है, जिसका राजा यीशु है। चाहे लोग हमारा मज़ाक उड़ाएँ, फिर भी हम यह खबर सुनाते हैं
अपने कामों से: हम पूरी तरह निष्पक्ष रहकर और परमेश्वर के स्तरों पर चलकर यीशु की हुकूमत का साथ देते हैं