वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 फरवरी पेज 5
  • पति-पत्नी अपना बंधन कैसे मज़बूत कर सकते हैं?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पति-पत्नी अपना बंधन कैसे मज़बूत कर सकते हैं?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • अपनी शादी का बंधन मज़बूत बनाए रखिए
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • शादी के बाद
    परमेश्‍वर के प्यार के लायक बने रहिए
  • शादी का बंधन—परमेश्‍वर का तोहफा
    परमेश्‍वर के प्यार के लायक बने रहिए
  • शादी—हमारे प्यारे परमेश्‍वर का तोहफा
    “खुद को परमेश्‍वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 फरवरी पेज 5
अब्राम और सारै ऊर शहर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अब्राम के हाथ में एक बोरी है जबकि सारै एक बड़ी टोकरी में सामान रख रही है; इस बीच अब्राम उसका हौसला बढ़ा रहा है।

जीएँ मसीहियों की तरह

पति-पत्नी अपना बंधन कैसे मज़बूत कर सकते हैं?

अब्राहम और सारा जिस तरह एक-दूसरे से प्यार और आदर से पेश आते थे, वह पति-पत्नियों के लिए एक अच्छी मिसाल है। (उत 12:11-13; 1पत 3:6) फिर भी उन्हें अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में कई मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा। अब्राहम और सारा की मिसाल से पति-पत्नी क्या सीख सकते हैं?

एक-दूसरे से खुलकर बात कीजिए। जब आपका साथी गुस्से में या चिढ़कर कुछ कहता है, तो प्यार से जवाब दीजिए। (उत 16:5, 6) एक-दूसरे के साथ वक्‍त बिताइए। अपनी बातों और अपने व्यवहार से अपने प्यार का यकीन दिलाइए। सबसे बढ़कर, यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत कीजिए। साथ मिलकर अध्ययन करने, प्रार्थना करने और उपासना से जुड़े कामों में लगे रहने से आप ऐसा कर पाएँगे। (सभ 4:12) याद रखिए, यहोवा ने शादी के इंतज़ाम की शुरूआत की है। इस वजह से जब पति-पत्नी इस बंधन को पवित्र मानते हैं और अपना रिश्‍ता मज़बूत करते हैं, तो इससे यहोवा की महिमा होती है।

अपनी शादी का बंधन मज़बूत कीजिए  वीडियो देखिए। फिर यहाँ दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • किन बातों से पता चलता है कि शान और किआरा के बीच दूरियाँ बढ़ने लगी थीं?

  • पति-पत्नियों के लिए एक-दूसरे से खुलकर बात करना क्यों ज़रूरी है?

  • अब्राहम और सारा की मिसाल से शान और किआरा को कैसे मदद मिली?

  • शान और किआरा ने अपना रिश्‍ता मज़बूत करने के लिए कौन-से कदम उठाए?

  • पति-पत्नियों को क्यों एक-दूसरे से हद-से-ज़्यादा की उम्मीद नहीं करनी चाहिए?

तसवीरें: ‘अपनी शादी का बंधन मज़बूत कीजिए’ वीडियो के दृश्‍य। शान और किआरा अपना बंधन मज़बूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं। 1. वे सोफे पर एक-दूसरे से दूर बैठे हैं। 2. वे एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। 3. वे खुशी-खुशी साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं।

आप अपना बंधन मज़बूत कर सकते हैं!

सजग होइए!  में और भी लेख दिए गए हैं, जिनमें बताया गया है कि पति-पत्नी अपना बंधन कैसे मज़बूत कर सकते हैं। ये लेख हमारी वेबसाइट jw.org® पर भी उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ लेख हैं:

  • “जब पति-पत्नी के बीच आ जाए दूरियाँ”—सज  4/14 पेज 14-15

  • “एक अच्छा सुननेवाला कैसे बनें”—सज  1/14 पेज 12-13

  • “बहस करना कैसे करें बंद”—सज  4/13 पेज 8-9

  • “जब आपके बच्चे अलग रहने लगें”—सज17  अंक4 पेज 10-11

  • “समस्याओं के बारे में कैसे बात करें?”—सज16  अंक3 पेज 10-11

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें