जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—कैमरे या इंटरकॉम के ज़रिए गवाही दीजिए
ज़रूरी क्यों है: बढ़ते अपराधों को देखते हुए आज कई लोग अपने घरों में कैमरे और इंटरकॉम लगवाते हैं। इस तरह वे बिना दरवाज़ा खोले अपने घर पर आए लोगों से बात कर सकते हैं। कुछ प्रचारकों को कैमरे या इंटरकॉम पर गवाही देना मुश्किल लगता है, क्योंकि वे बात करते वक्त सामनेवाले को देख नहीं पाते। आगे बताए कुछ सुझाव अपनाकर आप बिना घबराए गवाही दे पाएँगे। आप ये सुझाव टेलीफोन के ज़रिए गवाही देते वक्त भी ध्यान में रख सकते हैं।
कैसे करें:
लोगों के बारे में सही नज़रिया रखिए। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने घरों में कैमरे या इंटरकॉम लगवाए हैं, लेकिन उन्हें हमसे बात करने में कोई आपत्ति नहीं है
ध्यान रखिए, कुछ घरों में कैमरे आपके घंटी बजाने से पहले ही रिकॉर्ड करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में जैसे ही आप दरवाज़े के करीब आते हैं, घर में बैठा व्यक्ति आपकी बातें सुन सकता है और आपको देख सकता है
कैमरे या इंटरकॉम पर ऐसे बात कीजिए जैसे आप उस व्यक्ति से आमने-सामने बात कर रहे हों। मुस्कराइए और हाव-भाव कीजिए। आपने घर-घर प्रचार करते वक्त लोगों से जैसे बात करने की सोची थी, वैसे ही कीजिए। कैमरे से सही दूरी बनाकर खड़े होइए। अगर दूसरी तरफ से कोई जवाब न आए, तो कोई वॉइस मैसेज मत छोड़िए
ध्यान रखिए कि बातचीत खत्म होने के बाद भी वह व्यक्ति घर के अंदर से आपको देख सकता है या आपकी बातें सुन सकता है