पाएँ बाइबल का खज़ाना | लैव्यव्यवस्था 6-7
परमेश्वर का धन्यवाद करने के लिए बलि
इसराएली जो शांति-बलि चढ़ाते थे, उससे हम क्या सीखते हैं? यही कि हम प्रार्थना करके यहोवा का धन्यवाद करें और अपने कामों से ज़ाहिर करें कि हम उसके एहसानमंद हैं।—फिल 4:6, 7; कुल 3:15.
हम किन-किन बातों के लिए यहोवा का धन्यवाद कर सकते हैं?—1थि 5:17, 18
यहोवा का धन्यवाद करना अच्छा क्यों है?
किन कामों से एक व्यक्ति दिखा रहा होगा कि वह “दुष्ट स्वर्गदूतों की मेज़” से खा रहा है? इससे वह यहोवा का अनादर कैसे कर रहा होगा?—1कुर 10:20, 21