वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ypq सवाल 5 पेज 15-17
  • अगर स्कूल में कोई दादागिरी करे तो क्या करूँ?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगर स्कूल में कोई दादागिरी करे तो क्या करूँ?
  • 10 सवाल जो नौजवान पूछते हैं
  • मिलते-जुलते लेख
  • धौंस जमाना—इसमें बुराई क्या है?
    सजग होइए!–1997
  • अगर कोई मेरे बच्चे को तंग करे, तो क्या करूँ?
    परिवार के लिए मदद
  • जब कोई आपको तंग करे, तो यहोवा पर भरोसा रखें
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
  • हमारे पाठकों से
    सजग होइए!–1998
और देखिए
10 सवाल जो नौजवान पूछते हैं
ypq सवाल 5 पेज 15-17
क्लास के बच्चों के सामने एक लड़का दादागिरी करते हुए

सवाल 5

अगर स्कूल में कोई दादागिरी करे तो क्या करूँ?

यह जानना क्यों ज़रूरी है?

बदले में आप जो करेंगे उससे या तो बात बनेगी या बिगड़ेगी।

आप क्या करते?

ज़रा सोचिए: थॉमस अब कभी स्कूल नहीं जाना चाहता। करीब 3 महीने पहले स्कूल के बच्चों ने उसके बारे में झूठी खबरें उड़ा दीं। फिर वे उसे उलटे-सीधे नाम से बुलाने लगे। कभी-कभी तो बच्चे उसके हाथ से किताब गिरा देते और कहते गलती से हो गया। या फिर कोई पीछे से आकर उसे धक्का मार देता और जब तक थॉमस मुड़ता, तब तक लड़का जा चुका होता। कल तो हद हो गयी, किसी ने उसे इंटरनेट पर धमकी दे डाली।

अगर आप थॉमस की जगह होते तो क्या करते?

थोड़ा रुककर सोचिए!

ऐसा नहीं कि आप कुछ नहीं कर सकते! सच यह है कि बिना लड़े-झगड़े ही आप दादागिरी करनेवालों से निपट सकते हैं। वह कैसे?

  • शांत रहिए। शास्त्र कहता है, “मूर्ख अपने सारे मन की बात खोल देता है, परन्तु बुद्धिमान अपने मन को रोकता, और शान्त कर देता है।” (नीतिवचन 29:11) जितना हो सके खुद को शांत रखिए, दिखाइए कि आप पर उनका कोई असर नहीं हो रहा। धीरे-धीरे दादागिरी करनेवाले परेशान करना छोड़ देंगे।

  • बदला मत लीजिए। शास्त्र कहता है, “किसी को भी बुराई का बदला बुराई से न दो।” (रोमियों 12:17) बदला लेने से मामला और बिगड़ जाएगा।

  • मुसीबत को दावत मत दीजिए। शास्त्र कहता है, “चतुर मनुष्य विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है।” (नीतिवचन 22:3) जहाँ तक हो सके, उन लोगों से बचकर रहिए जो आपको तंग करते हैं और ऐसे हालात में पड़ने से बचिए जो मुश्‍किल खड़ी कर सकते हैं।

  • कुछ ऐसा कीजिए जिसकी उन्हें उम्मीद न हो। शास्त्र कहता है, “कोमल उत्तर से क्रोध शांत हो जाता है।” (नीतिवचन 15:1) आप बात को मज़ाक में उड़ाने की कोशिश भी कर सकते हैं। जैसे, अगर कोई कहे कि आप मोटे हैं तो आप कह सकते हैं, “अगर मैं आधा इंच कम हो जाऊँ तो चलेगा?”

  • वहाँ से चले जाइए। उन्‍नीस साल की नोरा कहती है, “चुप रहने से पता चलता है कि आप समझदार हैं और आपमें सामनेवाले से ज़्यादा हिम्मत है। अगर आप वहाँ से चुपचाप चले जाएँ तो यह दिखाएगा कि आपका खुद पर काबू है, जो दादागिरी करनेवाले को नहीं है!”—2 तीमुथियुस 2:24.

  • अपना आत्म-विश्‍वास बढ़ाइए। दादागिरी करनेवाले आसानी से भाँप लेते हैं कि कौन डरपोक है और कौन पलटकर जवाब नहीं देगा। वहीं दूसरी तरफ, अगर आप दूसरों को खुद पर हावी नहीं होने देते, तो दादागिरी करनेवाले आपका पीछा छोड़ देंगे।

  • किसी को बताइए। एक टीचर जो पहले स्कूल में पढ़ाती थी, कहती है, “जो बच्चे दादागिरी का शिकार होते हैं उनसे मैं यही कहूँगी कि वे इस बारे में किसी को बताएँ। ऐसा करना गलत नहीं है। इस तरह, दादागिरी करनेवाले बच्चे दूसरों को परेशान नहीं करेंगे।”

दादागिरी करनेवाले के सामने एक लड़का आत्म-विश्‍वास के साथ खड़ा है

अगर आपमें आत्म-विश्‍वास हो, तो आपमें दादागिरी करनेवालों से ज़्यादा हिम्मत होगी

क्या आप जानते हैं?

दादागिरी करनेवाले छेड़खानी के अलावा ऐसा भी करते हैं:

  • दादागिरी करनेवाले की बातें मुँह से आग की तरह निकल रही हैं

    बुरा-भला बोलते हैं। “मैं नहीं भूल सकती कि उन्होंने मेरे क्या-क्या नाम रखे, मुझे कितना उलटा-सीधा कहा। मुझे लगने लगा कि मैं बेकार हूँ, मुझे कोई प्यार नहीं करता, मैं ज़िंदगी में कुछ नहीं कर पाऊँगी! इससे अच्छा होता कि वे मुझे मार लेते।”—सेलीन, 20 साल।

  • एक लड़के के दोस्तों ने उसे छोड़ दिया और वह अकेला बैठा है

    अकेला छोड़ देते हैं। “स्कूल के बच्चे मुझसे दूर-दूर रहने लगे। वे जताते थे कि मैं उनके बीच बैठने लायक नहीं, इसलिए मैं उनके साथ बैठकर लंच तक नहीं कर पाती थी। पूरे एक साल तक मैं रोती रही और मैंने अकेले लंच किया।”—हेली, 18 साल।

  • एक लड़की ने इंटरनेट पर मिली धमकी पढ़ी और वह चौंककर पीछे हट रही है

    इंटरनेट पर परेशान करते हैं। “आपको बदनाम करने या आपकी ज़िंदगी बरबाद करने के लिए कंप्यूटर के दो-चार बटन दबाना काफी है। शायद आपको लगे कि मैं बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहा हूँ, मगर ऐसा हो सकता है!”—डैनियल, 14 साल।

आप क्या कहेंगे?

सही या गलत

जवाब

1 पुराने समय में भी दादागिरी होती थी।

1 सही। उदाहरण के लिए, शास्त्र बताता है कि पुराने ज़माने में नफिलीम होते थे, जो दूसरों को सताते थे।—उत्पत्ति 6:4.

2 दादागिरी करनेवाले ज़्यादा कुछ नहीं, सिर्फ थोड़ा-बहुत परेशान करते हैं।

2 गलत। खुदकुशी करनेवाले बच्चों में से ज़्यादातर बच्चे दादागिरी से परेशान होकर खुदकुशी करते हैं।

3 उनसे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है, ईंट का जवाब पत्थर से देना।

3 गलत। दादागिरी करनेवाले अकसर हट्टे-कट्टे होते हैं, इसलिए उनसे उलझना बेकार है।

4 अगर आपके सामने कोई किसी को परेशान कर रहा है तो अनदेखा कर देना चाहिए।

4 गलत। ऐसे में देखकर अनदेखा करना गुनाह है। अगर आप देखें कि कोई किसी को परेशान कर रहा है और आप चुप रहें, तो उसे और बढ़ावा मिलेगा।

5 वे सामने तो शेर बनते हैं, मगर असल में होते कुछ नहीं।

5 सही। माना कि दादागिरी करनेवाले बहुत बनते हैं, मगर असल में उनमें आत्म-विश्‍वास नहीं होता इसीलिए वे दूसरों की बेइज़्ज़ती करते हैं।

6 दादागिरी करनेवाले सुधर सकते हैं।

6 सही। अगर कोई उन्हें समझाए तो वे सुधर सकते हैं, अपनी सोच और काम बदल सकते हैं।

अब आपकी बारी

  • अगर कोई मुझसे दादागिरी करे तो मैं क्या कहूँगा या क्या करूँगा?

ज़्यादा जानिए!

दिमाग लगाएँ, बदमाश भगाएँ

www.pr418.com पर यह वीडियो देखें, दिमाग लगाएँ, बदमाश भगाएँ। (यहाँ ढूँढ़िए शास्त्र से जानिए > नौजवानों के लिए)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें