सम्मेलनों में खुशी मनाना तथा परमेश्वर की स्तुति करना
अठारह सौ अस्सी की दशाब्दी के प्रारम्भ से ही बाइबल स्टूडेन्टस् ने देखा कि स्थानीय सभाओं के अतिरिक्त, दूसरे क्षेत्रों के अपने संगी विश्वासियों के साथ परिचित होना उनके लिए लाभदायक होगा। सो उन्होंने पूरे संयुक्त राज्य अमरीका और बाद में कनाडा के भी बाइबल स्टूडेन्टस् के वार्षिक अधिवेशनों का प्रबन्ध करना शुरू किया। ये आध्यात्मिक ताज़गी की अवधियाँ थीं; कई दिनों तक गहन बाइबल उपदेश दिया जाता था, और प्रोत्साहन की सुखद अदला-बदली का आनन्द सभी उठाते थे। नए विश्वासियों का बपतिस्मा अधिवेशनों की एक नियमित विशेषता बन गयी। अधिवेशनों का उपयोग लोगों को अधिक व्यापक गवाही देने के लिए भी किया गया।—रोमियों १:११, १२.
आज यहोवा के गवाह नियमित सम्मेलनों का आनन्द उठाते हैं। साधारणतः लगभग १८ से २५ कलीसियाओं को एक साथ मिलाया जाता है जो सर्किट कहलाता है, जहाँ सफ़री ओवरसियर द्वारा भेंट की जाती है या सेवा की जाती है। वर्ष में दो बार सम्मेलनों का प्रबन्ध होता है, जहाँ एक सर्किट की कलीसियाएँ, या उस सर्किट का एक भाग, शनिवार और/या रविवार को एक साथ मिलते हैं।
वर्ष में एक बार, ज़िला अधिवेशन कहलाए जानेवाले तीन या चार दिनों के बड़े अधिवेशनों का प्रबन्ध प्रत्येक देश में होता है, जहाँ हज़ारों लोग एक स्थान में एक साथ मिल सकते हैं। ये अधिवेशन यहोवा के गवाहों और उनके कार्यों में दिलचस्पी लेनेवाले दूसरे लोगों को आध्यात्मिक प्रोत्साहन प्रदान करते हैं, और वे एक सार्वजनिक गवाही भी देते हैं।
इन सम्मेलनों और अधिवेशनों का कार्यक्रम यहोवा के गवाहों के शासी निकाय द्वारा तैयार किया जाता है और विश्व भर में गवाहों की आवश्यकताओं पर आधारित है। इसमें सफ़री ओवरसियरों और कलीसियाओं के योग्य गवाहों द्वारा प्रस्तुत भाषण, चर्चा, और प्रदर्शन कहलानेवाली सच्ची जीवन की प्रस्तुतियाँ होती हैं। बहुत से लोग अनुभव भी बताते हैं कि कैसे वे एक भक्तिहीन संसार में मसीहियों की हैसियत से जीने की चुनौती का सामना कर रहे हैं या उन्हें सेवकाई में क्या परिणाम मिल रहे हैं। ज़िला अधिवेशनों में एक अतिरिक्त विशेषता होती है—बाइबल नाटकों या आधुनिक समय की सेटिंग में नाटकों के रूप में सजीव प्रस्तुतियाँ, जो चित्रित करती हैं कि कैसे मसीही उन समस्याओं से निपटते हैं जिनका सामना वे आज करते हैं।
साथ ही, भोजन और जलपान भी प्रदान किए जाते हैं। यह आनन्ददायक साहचर्य का समय देता है जब कोई सत्र नहीं चल रहा है। इन अवसरों के संचालन में अन्तर्ग्रस्त सभी कार्य यहोवा के गवाहों में से स्वयंसेवकों द्वारा ही किए जाते हैं। सहूलियतों का मूल्य और दूसरे ख़र्च स्वैच्छिक अंशदानों द्वारा पूरे किए जाते हैं। प्रवेश मुफ़्त होता है, और कोई चन्दा नहीं लिया जाता।
आप यहोवा के गवाहों की स्थानीय कलीसिया से यह जान सकते हैं कि आपके क्षेत्र में कब और कहाँ इन सभाओं की योजना बनायी गयी है। किसी भी यात्रा प्रबन्ध साथ ही रहने की जगह कैसे मिल सकती है, इसके बारे में भी सूचना दी जाएगी।
ये सम्मेलन और अधिवेशन यहोवा के गवाहों और उनके साथ संगति करनेवाले सभी लोगों को उनकी स्थानीय कलीसिया से आगे देखने और संसार में उनके भाइयों के पूरे साहचर्य का मूल्यांकन करने में मदद करते हैं।—१ पतरस २:१७.
• प्रारम्भिक बाइबल स्टूडेन्टस् को उनके अधिवेशनों से क्या लाभ मिले?
• सर्किट सम्मेलनों और ज़िला अधिवेशनों के प्रबन्ध और कार्यक्रम का वर्णन कीजिए।
[पेज १८ पर तसवीरें]
ज़िला अधिवेशन में बाइबल नाटक, अमरीका
अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन, पोलैंड
अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन, अर्जेंटाइना
सर्किट सम्मेलन, जापान
प्रतिनिधि बाइबल साहित्य लेते हैं, स्विट्ज़रलैंड
अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में बपतिस्मा, दक्षिण अफ्रीका
नया बाइबल साहित्य रिलीज़ करना, कनाडा
अधिवेशन प्रतिनिधि गाने में शामिल होते हैं, स्पेन