भाग 2
‘न्याय से प्रीति रखनेवाला’
दुनिया में आज जहाँ देखो वहाँ अन्याय है और इसके लिए अकसर परमेश्वर को कसूरवार ठहराया जाता है, जो कि गलत है। फिर भी, बाइबल हमें एक ऐसी सच्चाई सिखाती है जिससे हमारा दिल बाग-बाग हो जाता है—कि “यहोवा न्याय से प्रीति रखता” है। (भजन 37:28) इस भाग में हम सीखेंगे कि यहोवा कैसे इन शब्दों पर खरा उतरा है, और ये कैसे हर इंसान को उम्मीद दिलाते हैं।