परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा
27 अप्रैल, 2015 से शुरू होनेवाले हफ्ते में परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए सवालों पर चर्चा होगी। हर मुद्दे पर कब चर्चा की जानी है, उसकी तारीख दी गयी है, ताकि हर हफ्ते स्कूल की तैयारी करते वक्त उस पर खोजबीन की जा सके।
अटल कृपा क्या है और हम अपने भाई-बहनों को अटल कृपा कैसे दिखा सकते हैं? (रूत 1:16, 17) [2 मार्च, प्रहरीदुर्ग 10 8/15 पेज 21, 24 पैरा. 3, 16]
रूत ने “भली स्त्री” का नाम कैसे कमाया? (रूत 3:11) [2 मार्च, प्रहरीदुर्ग 05 3/1 पेज 28 पैरा. 7]
मुसीबतों का सामना करते वक्त, हम हन्ना की मिसाल पर कैसे चल सकते हैं? (1 शमू. 1:16-18) [9 मार्च, प्रहरीदुर्ग 09 12/15 पेज 17 पैरा. 9]
जब शमूएल छोटा था और “यहोवा के संग रहता हुआ बढ़” रहा था, तो किस बात ने एली के बेटों की बुरी मिसाल से उसकी हिफाज़त की? (1 शमू. 2:21) [9 मार्च, प्रहरीदुर्ग 11 4/1 पेज 16 पैरा. 3, 4]
जब “लुच्चे लोगों” ने शाऊल को राजा कबूल नहीं किया, तो उसने जल्दबाज़ी में कोई गलत काम नहीं किया। हम इससे क्या सीख सकते हैं? (1 शमू. 10:22, 27) [23 मार्च, प्रहरीदुर्ग 05 3/15 पेज 23 पैरा. 1]
शाऊल ने यह गलत नज़रिया पाल रखा था कि यहोवा की आज्ञा मानने के बजाय, उसके लिए बलिदान चढ़ाना काफी है। हम इससे क्या ज़रूरी सबक सीखते हैं? (1 शमू. 15:22, 23) [30 मार्च, प्रहरीदुर्ग 07 7/1 पेज 19 पैरा. 3-4]
यहोवा हमें कितनी अच्छी तरह जानता है? (1 शमू. 16:7) [6 अप्रै., प्रहरीदुर्ग 09 11/15 पेज 5 पैरा. 13]
नीतिवचन 1:4 के मुताबिक, हमारे पास ऐसी कौन-सी चीज़ है, जिसका हमें मुश्किल हालात में इस्तेमाल करना चाहिए, जैसा कि यहोवा हमसे उम्मीद करता है? (1 शमू. 21:12, 13) [13 अप्रै., प्रहरीदुर्ग 05 3/15 पेज 24 पैरा. 5]
जब अबीगैल ने दाविद और उसके आदमियों को खाने की चीज़ें दीं, तो क्या वह अपने पति के मुखियापन के खिलाफ जा रही थी? (1 शमू. 25:10, 11, 18, 19) [20 अप्रै., प्रहरीदुर्ग 10 1/1 पेज 16 पैरा. 4]
अबीगैल ने एक ऐसी बात के लिए माफी माँगी, जिसमें उसका कोई दोष नहीं था। हम उसकी मिसाल से क्या सीख सकते हैं? (1 शमू. 25:24) [20 अप्रै., प्रहरीदुर्ग 02 11/1 पेज 5 पैरा. 1, 4]