27 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 33 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 12 पैरा. 9-13, पेज 97 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 26-31 (8 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: बुद्धिमानों की तरह चलो और “तय वक्त का पूरा-पूरा इस्तेमाल करो जिससे तुम्हें फायदा हो।”—इफि. 5:15, 16.
17 मि: प्रहरीदुर्ग अध्ययन के लिए तैयारी कैसे की जाए। यहोवा की मरज़ी ब्रोशर पाठ 9, पेज 12, पैराग्राफ 3 और सेवा स्कूल किताब पेज 28, पैराग्राफ 3 से लेकर पेज 31, पैराग्राफ 2, पेज 70, पैराग्राफ 1-3 और पेज 70 पर दिए बक्स में दी जानकारी पर चर्चा। यह भाग प्रहरीदुर्ग अध्ययन चलानेवाला भाई पेश करेगा। हाज़िर लोगों से ये सवाल पूछिए: (1) यह क्यों ज़रूरी है कि हम प्रहरीदुर्ग के हर अध्ययन लेख से पूरा-पूरा फायदा पाएँ? (2) जब हमें प्रहरीदुर्ग का नया अंक मिलता है, तो हमें क्या करना चाहिए? (3) प्रहरीदुर्ग अध्ययन की अच्छी तैयारी कैसे की जा सकती है? (4) लेख में दी गयी आयतों के हवालों और मूल-विषय पर किस तरह ध्यान दिया जा सकता है? (5) हमने जो सीखा है, उस पर हम दोबारा कैसे गौर कर सकते हैं? (6) लेख का अध्ययन करने के बाद हमें किन खास मुद्दों पर मनन करना चाहिए? (7) हमें जवाब देने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए? (8) एक ही सवाल पर कैसे अलग-अलग जवाब दिए जा सकते हैं? कुछ भाई-बहनों से कहिए कि वे बताएँ कि उन्होंने प्रहरीदुर्ग अध्ययन से पूरा-पूरा फायदा पाने के लिए क्या किया है।—यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 61, 62 देखिए।
13 मि: “प्रचार सेवा में परमेश्वर के वचन की ताकत का इस्तेमाल कीजिए।” चर्चा। चर्चा के बाद एक प्रदर्शन को दो भागों में दिखाइए। पहले भाग में दिखाइए कि प्रचार के दौरान जब प्रचारक किसी से मिलता है, तो वह बिना बाइबल खोले 2 तीमुथियुस 3:16, 17 के कुछ हिस्से मुँह-ज़बानी सुनाता है और खुशखबरी ब्रोशर पेश करता है। प्रदर्शन के दूसरे भाग में प्रचारक उसी तरह बात करता है, लेकिन इस बार वह व्यक्ति की दिलचस्पी जानने के बाद वही आयत बाइबल से पढ़कर सुनाता है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि दूसरा प्रदर्शन क्यों ज़्यादा असरदार था।
गीत 50 और प्रार्थना