वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w21 अक्टूबर पेज 14-17
  • यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाइए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाइए
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2021
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • कौन-सी मुश्‍किलें आ सकती हैं?
  • कुछ लक्ष्य रखिए
  • हार मत मानिए!
  • ‘प्राचीनों को बुलाइए’
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2025
  • आज परमेश्‍वर की करुणा का अनुकरण करें
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1992
  • यहोवा सच में आपसे प्यार करता है!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2021
  • प्राचीनो, पौलुस की मिसाल पर चलते रहिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2021
w21 अक्टूबर पेज 14-17
एक भाई का घर तबाह हो चुका है और वह चिंता कर रहा है कि उसे दोबारा बनाने में बहुत मेहनत और समय लगेगा।

यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाइए

हर साल कई लोग मसीही मंडली में बहाल किए जाते हैं। जब भी कोई वापस आता है, ‘स्वर्ग में खुशियाँ मनायी जाती हैं।’ (लूका 15:7, 10) अगर आप उनमें से एक हैं, तो आप इस बात का यकीन रख सकते हैं कि यहोवा, यीशु और स्वर्गदूत आपके लौटने से बहुत खुश हैं। लेकिन यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाना शायद इतना आसान न हो। आइए देखें कि कौन-सी मुश्‍किलें आ सकती हैं और आप उन्हें कैसे पार कर सकते हैं।

कौन-सी मुश्‍किलें आ सकती हैं?

कई भाई-बहनों की तरह शायद आप भी निराशा से जूझ रहे हों। इसकी वजह है कि मंडली में लौटने के बाद भी दोष की भावना और शर्मिंदगी सालों तक रहती है। राजा दाविद के साथ भी ऐसा ही हुआ था। अपने पापों की माफी पाने के बाद भी उसने कहा, “मैं अपने गुनाहों का दोष सह नहीं पा रहा हूँ।” (भज. 40:12; 65:3) इज़ाबेल का उदाहरण लीजिए।a वह 20 सालों तक बहिष्कृत थी। जब वह मंडली में लौटी, तो उसे लगा कि यहोवा उसका पाप कैसे माफ कर सकता है। अगर आप निराश रहेंगे, तो यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता खतरे में पड़ सकता है। (नीति. 24:10) इसलिए इससे निकलने की पूरी कोशिश कीजिए।

आप शायद इस बारे में सोचकर चिंता करें कि यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाने में बहुत मेहनत लगेगी। बहाल होने के बाद ऐनटोन ने कहा, “मुझे लगा कि मैंने जो कुछ सीखा था, वह सब भूल गया हूँ।” ऐसी भावना की वजह से शायद आप पूरे दिल से यहोवा की सेवा न कर पाएँ।

एक उदाहरण लीजिए। जब किसी का घर तूफान की वजह से तहस-नहस हो जाता है, तो शायद वह चिंता करने लगे कि उसे दोबारा बनाने में बहुत मेहनत और समय लगेगा। उसी तरह, अगर पाप करने की वजह से यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता टूट गया है, तो शायद आप इस बारे में सोचकर चिंता करें कि उस रिश्‍ते को दोबारा बनाने में बहुत मेहनत लगेगी। लेकिन भरोसा रखिए, आपको यह अकेले नहीं करना पड़ेगा।

यहोवा ने कहा है, “आओ हम आपस में मामला सुलझा लें।” (यशा. 1:18) यहोवा के साथ ‘मामला सुलझाने’ के लिए आप पहले से कदम उठा चुके हैं और इस वजह से यहोवा आपसे बहुत प्यार करता है। ऐसा करके आपने यहोवा को मौका दिया है कि वह शैतान के तानों का मुँहतोड़ जवाब दे।​—नीति. 27:11.

मंडली में वापस आकर आपने यहोवा के करीब आने के लिए कदम उठाया है और वह वादा करता है कि वह भी आपके करीब आएगा। (याकू. 4:8) लेकिन यह काफी नहीं है। यहोवा आपका दोस्त और पिता है, उसके लिए आपको अपना प्यार बढ़ाना होगा। आप यह कैसे कर सकते हैं?

कुछ लक्ष्य रखिए

कई बार जब तूफान में घर तबाह हो जाता है, तो उसकी बुनियाद टिकी रहती है, सिर्फ ऊपर का हिस्सा बनाना पड़ता है। उसी तरह, मंडली में वापस आने के बाद शायद आपको बाइबल की बुनियादी बातें याद हों। लेकिन अब आपको यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता दोबारा बनाना होगा। इसके लिए आपको वह सब करना होगा, जो आप पहले करते थे। जैसे प्रचार करना, सभाओं में जाना और भाई-बहनों के साथ वक्‍त बिताना। ऐसा करने के लिए आप छोटे-छोटे लक्ष्य रख सकते हैं।

यहोवा से बार-बार बात कीजिए।  आपका पिता, यहोवा जानता है कि दोष की भावना आसानी से नहीं जाती और इस वजह से प्रार्थना करना मुश्‍किल हो सकता है। (रोमि. 8:26) फिर भी, ‘प्रार्थना में लगे रहिए’ और यहोवा को बताइए कि आप उससे दोबारा दोस्ती करना चाहते हैं। (रोमि. 12:12) जब आँड्रे ने ऐसा किया, तो उसे बहुत फायदा हुआ। उसने कहा, “मैं खुद को बहुत कोसता था और शर्मिंदा महसूस करता था। लेकिन प्रार्थना करने के तुरंत बाद मेरा मन शांत हो जाता था।” अगर आपको समझ में न आए कि आप प्रार्थना में क्या कहें, तो आप राजा दाविद की प्रार्थनाओं पर गौर कर सकते हैं, जो उसने पश्‍चाताप करने के बाद लिखी थीं। ये प्रार्थनाएँ भजन 51 और 65 में दर्ज़ हैं।

लगातार बाइबल का अध्ययन कीजिए।  ऐसा करने से आपका विश्‍वास मज़बूत होगा और यहोवा के लिए आपका प्यार बढ़ेगा। (भज. 19:7-11) फिलीपे कहता है, “नियमित तौर पर बाइबल अध्ययन न करने की वजह से ही, यहोवा के साथ मेरा रिश्‍ता कमज़ोर हुआ था और मैंने उसका दिल दुखाया था। मैं दोबारा यह गलती नहीं करना चाहता था। इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं लगातार बाइबल का अध्ययन करूँगा।” आप भी ऐसा ही कर सकते हैं। अगर आपको समझ में न आए कि आपको किस विषय पर अध्ययन करना चाहिए, तो आप किसी ऐसे दोस्त से मदद माँग सकते हैं, जिसका यहोवा के साथ मज़बूत रिश्‍ता है।

भाई-बहनों से दोबारा दोस्ती कीजिए।  मंडली में वापस आने के बाद कुछ लोग चिंता करते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। लरिसा कहती है, “मैं बहुत शर्मिंदा थी। मुझे ऐसा लगता था जैसा मैंने मंडली के भाई-बहनों को निराश किया है। यह भावना बहुत लंबे समय तक रही।” यकीन रखिए कि प्राचीन और मंडली के भाई-बहन यहोवा के साथ दोबारा रिश्‍ता जोड़ने में आपकी मदद करना चाहते हैं। (“प्राचीन क्या कर सकते हैं?” बक्स पढ़ें।) वे बहुत खुश हैं कि आप वापस आ गए हैं और चाहते हैं कि आप भी खुश रहें।​—नीति. 17:17.

मंडली के भाई-बहनों से दोस्ती करने के लिए आप क्या कर सकते हैं? उनके साथ मिलकर यहोवा की सेवा कीजिए। हर सभा में जाइए और नियमित तौर पर प्रचार में हिस्सा लीजिए। फेलिक्स कहता है, “मंडली के भाई-बहन मेरे वापस आने का इंतज़ार कर रहे थे। इससे मुझे एहसास हुआ कि वे मुझसे कितना प्यार करते हैं। उन्होंने मुझे महसूस कराया कि मैं मंडली का हिस्सा हूँ, यहोवा ने मुझे माफ कर दिया है और मैं उसकी सेवा कर सकता हूँ।”​—“आप क्या कर सकते हैं?” बक्स पढ़ें।

आप क्या कर सकते हैं?

अपने विश्‍वास की इमारत दोबारा खड़ी कीजिए

एक भाई यहोवा के पास लौट आया है और प्राचीन उसके साथ मिलकर प्रार्थना कर रहा है।

यहोवा से बार-बार बात कीजिए

यहोवा को बताइए कि आप उससे दोस्ती करना चाहते हैं। प्राचीन आपके साथ और आपके लिए प्रार्थना करेंगे

वह प्राचीन “यहोवा के करीब आओ” किताब से उस भाई का अध्ययन करा रहा है।

लगातार बाइबल का अध्ययन कीजिए

अपना विश्‍वास मज़बूत कीजिए और यहोवा के लिए अपना प्यार बढ़ाइए

एक पार्टी में वह भाई मंडली के दूसरे लोगों से बात कर रहा है।

भाई-बहनों से दोबारा दोस्ती कीजिए

भाई-बहनों के साथ मिलकर सेवा कीजिए। हर सभा में जाइए और प्रचार में हिस्सा लीजिए

हार मत मानिए!

शैतान, यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता तोड़ने के लिए आपकी ज़िंदगी में कई “तूफान” लाएगा। (लूका 4:13) इसलिए अपना विश्‍वास मज़बूत कीजिए।

हम सब यहोवा की अनमोल भेड़ें हैं, इसलिए वह वादा करता है, “मैं खोयी हुई भेड़ को ढूँढ़ूँगा, भटकी हुई को वापस लाऊँगा, जो घायल है उसकी मरहम-पट्टी करूँगा और जो कमज़ोर है उसे मज़बूत करूँगा।” (यहे. 34:16) यहोवा ने अपने बहुत-से लोगों की मदद की है, ताकि वे दोबारा उसके साथ मज़बूत रिश्‍ता बना सकें और वह आपकी भी ज़रूर मदद करेगा।

प्राचीन क्या कर सकते हैं?

वह प्राचीन घर को दोबारा बनाने में उस भाई की मदद कर रहा है।

प्राचीनो, जिन लोगों को मंडली में बहाल किया गया है, उनका यहोवा के साथ रिश्‍ता दोबारा बनाने में आप बहुत कुछ कर सकते हैं। ध्यान दीजिए कि आप उनकी मदद कैसे कर सकते हैं।

उनका हौसला बढ़ाइए। प्रेषित पौलुस जानता था कि जो व्यक्‍ति यहोवा के पास लौट आता है, “वह हद-से-ज़्यादा उदासी में डूब” सकता है। (2 कुरिं. 2:7) शायद वह अपने किए पर शर्मिंदा हो या मायूस हो। इसलिए पौलुस ने मंडली से कहा, “तुम्हें उस पर कृपा करके उसे माफ करना चाहिए और उसे दिलासा देना चाहिए।” जो लोग मंडली में लौट आते हैं, उन्हें यहोवा और भाई-बहनों का प्यार चाहिए। इसलिए उन्हें इसका यकीन दिलाइए। लगातार उनकी तारीफ कीजिए और उनकी मदद कीजिए। इस तरह वे निराश नहीं होंगे।

उनके साथ प्रार्थना कीजिए। “एक नेक इंसान की मिन्‍नतों का ज़बरदस्त असर होता है।” (याकू. 5:16) लरिसा, जिसका लेख में ज़िक्र किया गया है, कहती है, “मैंने अपनी सारी चिंताएँ प्राचीनों को बता दीं। उन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की। इससे मैं समझ पायी कि प्राचीन मुझसे नाराज़ नहीं हैं, बल्कि वे यहोवा के साथ दोबारा रिश्‍ता बनाने में मेरी मदद करना चाहते हैं।” थियो ने कहा, “प्राचीनों की प्रार्थनाओं से मुझे भरोसा हो गया कि यहोवा मुझसे कितना प्यार करता है। और गलती करने के बावजूद, वह मेरे अंदर अच्छाइयाँ देखता है।”

उनसे दोस्ती कीजिए। बहाल किए गए भाई-बहनों को दोस्तों की बहुत ज़रूरत है। जस्टिन नाम का एक प्राचीन कहता है, “बार-बार उनके साथ प्रचार में जाइए और उनके घर जाकर उनसे मिलिए। ऐसे वक्‍त में उन्हें दोस्तों की बहुत ज़रूरत होती है।” एक और प्राचीन हैनरी कहता है, “जब भाई-बहन प्राचीनों को उनसे दोस्ती करते देखेंगे, तो वे भी आगे आएँगे।”

लगातार अध्ययन करने में उनकी मदद कीजिए। इस मामले में ऐसे भाई-बहन उनकी मदद कर सकते हैं, जिनका यहोवा के साथ अच्छा रिश्‍ता है। डारको नाम का एक प्राचीन कहता है, “मुझे बाइबल से सीखी बातें उन्हें बताना बहुत अच्छा लगता है। इससे वे देख पाते हैं कि मुझे बाइबल का अध्ययन करने में कितना मज़ा आता है। मैं उनके साथ कुछ हौसला बढ़ानेवाले लेख भी पढ़ता हूँ।” एक और प्राचीन क्लेटन कहता है, “मैं उनसे कहता हूँ कि वे बाइबल में ऐसे लोगों के बारे में पढ़ें, जिनके हालात उनके जैसे थे और उनसे सीखें।”

एक अच्छे चरवाहे की तरह उनकी देखभाल कीजिए। जब कोई व्यक्‍ति पाप करता है, तो प्राचीन न्यायी बनते हैं। लेकिन जब उसे मंडली में बहाल किया जाता है, तो प्राचीनों को चरवाहा बनना चाहिए। (यिर्म. 23:4) प्राचीनों को उसकी ध्यान से सुननी चाहिए और उसकी तारीफ करनी चाहिए। उससे बार-बार बात करनी चाहिए। मार्कस नाम का प्राचीन बताता है कि जब ऐसे भाई-बहनों की रखवाली भेंट की जाती है, तो प्राचीन क्या करते हैं: “हम बाइबल से उन्हें अच्छी बातें बताते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। हम उन्हें यह भी बताते हैं कि उन्होंने मंडली में वापस आने में जो मेहनत की है, उससे हम बहुत खुश हैं और यहोवा भी खुश है। हर मुलाकात के आखिर में, हम अगली मुलाकात की तारीख तय करते हैं।”

a इस लेख में कुछ नाम बदल दिए गए हैं।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें