मत्ती
28 सब्त के बाद, हफ्ते के पहले दिन* मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आयीं। उस वक्त सुबह का उजाला होने लगा था।
2 लेकिन देखो! इससे पहले एक बड़ा भूकंप हो चुका था। क्योंकि यहोवा का दूत स्वर्ग से उतर आया था। उसने आकर कब्र के मुँह पर रखा पत्थर लुढ़का दिया था और उस पर बैठा हुआ था। 3 उसका रूप बिजली जैसा था और उसके कपड़े बर्फ जैसे सफेद थे। 4 उसके खौफ से पहरेदार काँपने लगे थे और मुरदे जैसे हो गए थे।
5 मगर जब ये स्त्रियाँ कब्र पर आयीं, तो स्वर्गदूत ने उनसे कहा: “डरो मत। मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को ढूँढ़ रही हो, जिसे सूली पर चढ़ाया गया था। 6 वह यहाँ नहीं है, क्योंकि जैसा उसने कहा था, उसे जी उठाया गया है। आकर यह जगह देखो जहाँ उसे लिटाया गया था। 7 अब तुम जल्दी जाओ और जाकर उसके चेलों को बताओ कि उसे मरे हुओं में से जी उठाया गया है। और यह भी बताओ कि वह तुम्हारे आगे गलील जा रहा है। वहाँ तुम उसे देखोगे। मैं तुम्हें यही संदेश देने आया हूँ।”
8 यह सुनकर वे फौरन कब्र के पास से निकल पड़ीं। वे डर गयी थीं मगर अब उनकी खुशी का ठिकाना न था। वे दौड़ी-दौड़ी जा रही थीं ताकि उसके चेलों को खबर दें। 9 तभी अचानक यीशु उनसे रास्ते में मिला और उसने कहा: “खुश रहो!” वे उसके पास गयीं और झुककर उसके पैर पकड़ लिए और उसे प्रणाम किया। 10 तब यीशु ने उनसे कहा: “डरो मत! जाकर मेरे भाइयों को खबर दो कि वे गलील चले जाएँ। वे मुझे वहाँ देखेंगे।”
11 जब ये स्त्रियाँ रास्ते में ही थीं, तो देखो! कब्र पर पहरा देनेवाले पहरेदारों में से कुछ शहर में गए और उन्होंने सारी घटनाएँ प्रधान याजकों को सुना दीं। 12 तब प्रधान याजकों ने, बुज़ुर्गों को बुलाया और उनके साथ सलाह-मशविरा करने के बाद, सैनिकों को घूस में बहुत चाँदी दी। 13 और उनसे कहा: “तुम यह कहना कि ‘रात में जब हम सो रहे थे, तब उसके चेले आए और उसे चुराकर ले गए।’ 14 और अगर यह बात राज्यपाल के कानों तक पहुँचेगी, तो हम उसे मना लेंगे और तुम्हारी सारी चिंता दूर कर देंगे।” 15 तब पहरेदारों ने चाँदी के सिक्के ले लिए और जो उन्हें बताया गया था वही बात फैला दी। और यहूदियों में यह बात आज के दिन तक फैली हुई है।
16 मगर वे ग्यारह चेले गलील में उस पहाड़ पर गए, जहाँ यीशु ने उन्हें इकट्ठा होने के लिए कहा था। 17 जब उन्होंने उसे देखा तो झुककर प्रणाम किया, मगर किसी-किसी ने शक किया। 18 यीशु उनके पास आया और उनसे यह कहा: “स्वर्ग में और धरती पर सारा अधिकार मुझे दिया गया है। 19 इसलिए जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ और उन्हें पिता, बेटे और पवित्र शक्ति* के नाम से बपतिस्मा दो। 20 और उन्हें वे सारी बातें मानना सिखाओ जिनकी मैंने तुम्हें आज्ञा दी है। और देखो! मैं दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्त तक हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।”