7 फिर यहोवा ने अब्राम के सामने प्रकट होकर कहा, “मैं यह देश तेरे वंश*+ को दूँगा।”+ इसलिए अब्राम ने वहाँ यहोवा के लिए एक वेदी बनायी जो उसके सामने प्रकट हुआ था।
8 आज तू इस कनान देश में एक परदेसी की तरह रह रहा है, मगर एक दिन मैं यह सारा देश तुझे और तेरे बाद तेरे वंश* को हमेशा के लिए दे दूँगा+ ताकि यह उनकी जागीर हो। और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा।”+
3 तू इस देश में परदेसी बनकर रह।+ मैं हमेशा तेरे साथ रहूँगा और तुझे आशीष दूँगा, क्योंकि मैं तुझे और तेरे वंश* को ये सभी इलाके दूँगा।+ और मैं अपना यह वादा पूरा करूँगा जो मैंने तेरे पिता अब्राहम से शपथ खाकर किया था:+