-
उत्पत्ति 13:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 अब्राम से लूत के अलग होने के बाद यहोवा ने अब्राम से कहा, “ज़रा अपनी आँखें उठाकर चारों तरफ देख। जहाँ तू है वहाँ से उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम चारों दिशाओं में अपनी नज़र दौड़ा,
-
-
उत्पत्ति 22:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 कि मैं तुझे ज़रूर आशीष दूँगा और तेरे वंश* को इतना बढ़ाऊँगा कि वह आसमान के तारों और समुंदर किनारे की बालू के किनकों जैसा अनगिनत हो जाएगा।+ और तेरा वंश* अपने दुश्मनों के शहरों* को अपने अधिकार में कर लेगा।+ 18 और तेरे वंश*+ के ज़रिए धरती की सभी जातियाँ आशीष पाएँगी,* क्योंकि तूने मेरी आज्ञा मानी है।’”+
-
-
व्यवस्थाविवरण 26:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 फिर तू अपने परमेश्वर यहोवा के सामने यह ऐलान करना, ‘मेरा पिता अरामी+ था और जगह-जगह परदेसी बनकर रहा था।* वह अपने घराने के साथ मिस्र गया+ और वहाँ परदेसी बनकर रहा। उस वक्त उसके घराने में बहुत कम लोग थे।+ मगर आगे चलकर वहाँ उसके वंशजों की गिनती बढ़कर बेशुमार हो गयी और उनसे एक महान और ताकतवर राष्ट्र बना।+
-