-
व्यवस्थाविवरण 17:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 जब तुम उस देश में दाखिल होगे जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है और उसे अपने कब्ज़े में करके वहाँ रहने लगोगे और कहोगे, ‘चलो, हम भी आस-पास की सब जातियों की तरह अपने लिए एक राजा ठहराते हैं,’+ 15 तो तुम ऐसे आदमी को ही राजा ठहराना जिसे तुम्हारा परमेश्वर यहोवा चुनेगा।+ तुम अपने इसराएली भाइयों में से किसी को राजा चुनना। तुम्हें किसी परदेसी को, जो तुम्हारा इसराएली भाई नहीं है, अपना राजा बनाने की इजाज़त नहीं है।
-
-
1 इतिहास 1:43-50पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
43 इसराएलियों* में राजाओं का दौर शुरू होने से पहले एदोम के इलाके+ में जो राजा हुआ करते थे,+ वे ये हैं: बओर का बेटा बेला जिसका शहर दिनहाबा था। 44 बेला की मौत के बाद योबाब ने राज किया। योबाब, बोसरा+ के रहनेवाले जेरह का बेटा था। 45 योबाब की मौत के बाद हूशाम ने राज किया जो तेमानी लोगों के इलाके से था। 46 हूशाम की मौत के बाद बदद के बेटे हदद ने राज किया। यह वही हदद था जिसने मोआब के इलाके में मिद्यान को हराया था। उसका शहर अवीत था। 47 हदद की मौत के बाद समला ने राज किया जो मसरेका से था। 48 समला की मौत के बाद शौल ने राज किया, जो नदी के पासवाले रहोबोत शहर से था। 49 शौल की मौत के बाद अकबोर के बेटे बाल-हानान ने राज किया। 50 बाल-हानान की मौत के बाद हदद ने राज किया जिसका शहर पाऊ था। उसकी पत्नी का नाम महेतबेल था जो मत्रेद की बेटी थी। और मत्रेद, मेज़ाहाब की बेटी थी।
-