-
उत्पत्ति 36:31-39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 इसराएलियों* में राजाओं का दौर शुरू होने से पहले एदोम के इलाके में जो राजा हुआ करते थे,+ वे ये हैं:+ 32 बओर के बेटे बेला ने एदोम पर राज किया और उसका शहर दिनहाबा था। 33 बेला की मौत के बाद योबाब ने राज किया। योबाब, बोसरा के रहनेवाले जेरह का बेटा था। 34 योबाब की मौत के बाद हूशाम ने राज किया जो तेमानी लोगों के इलाके से था। 35 हूशाम की मौत के बाद बदद के बेटे हदद ने राज किया। यह वही हदद था जिसने मोआब के इलाके में मिद्यानियों+ को हराया था। उसका शहर अवीत था। 36 हदद की मौत के बाद समला ने राज किया जो मसरेका से था। 37 समला की मौत के बाद शौल ने राज किया, जो नदी के पासवाले रहोबोत शहर से था। 38 शौल की मौत के बाद अकबोर के बेटे बाल-हानान ने राज किया। 39 अकबोर के बेटे बाल-हानान की मौत के बाद हदर ने राज किया जिसका शहर पाऊ था। उसकी पत्नी का नाम महेतबेल था जो मत्रेद की बेटी थी। और मत्रेद, मेज़ाहाब की बेटी थी।
-